Delhi
किसानों का दिल्ली कूच, रास्ते में पुलिस ने बिछाए कांटे, बैरिकेड और पत्थर; राजधानी में धारा-144 लागू Farmers protest delhi chalo march live updates delhi police blocks roads steps up security section-144 imposed-ncr news

किसानों की 13 फरवरी को दिल्ली कूच की हुंकार के मद्देनजर एहतियातन दिल्ली की ‘किलेबंदी’ कर दी गई है। दिल्ली पुलिस द्वारा किसान यूनियनों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च से पहले हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगे दिल्ली के बॉर्डरों पर कंक्रीट के बैरिडकेड्स, सड़क पर बिछाए जाने वाले नुकीले बैरिकेड्स और कंटीले तार लगाकर सीमाओं को किले में तब्दील कर दिया गया है। इसके अलावा राजधानी में धारा-144 भी लागू कर दी गई है और हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है। किसान यूनियनों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के सिलसिले में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगी सीमाओं पर 5000 से अधिक जवानों को तैनात किया है। इसके साथ ही राजधानी के सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर सहित उत्तर-पूर्वी और शाहदरा जिलों में धारा-144 लागू कर दी गई है। पुलिस को प्रदर्शनकारियों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए सभी प्रयास करने का निर्देश दिया गया है। डीसीपी (उत्तर-पूर्व) जॉय तिर्की की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है, ”किसी को भी कानून-व्यवस्था की स्थिति का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
Farmers Protest Live Updates : दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर के पास पुलिस अरेंजमेंट की रूपरेखा तैयार की
Farmers Delhi Chalo March Live Updates : किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस द्वारा सिंघु बॉर्डर के पास पुलिस अरेंजमेंट की रूपरेखा तैयार की गई है। पुलिस की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे रेंज के एडिशनल सीपी राजीव रंजन ने पुलिस के जवानों को उचित दिशानिर्देश दिए।
Farmers Protest Live Updates : सिंघु बॉर्डर के पास पुलिस की बैरिकेडिंग होने से वाहनों की गति धीमी
Farmers Delhi Chalo March Live Updates : दिल्ली के सिंघु बॉर्डर के पास पुलिस की बैरिकेडिंग और धारा-144 लागू होने के चलते वाहनों की आवाजाही काफी धीमी गति से हो रही है।
Farmers Protest Live Updates : कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे : खट्टर
Farmers Delhi Chalo March Live Updates : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा था कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ”वे जिस तरह के आंदोलन करते हैं वह लोकतंत्र में सही नहीं है और हमने पिछली बार ऐसा देखा है। बसें और ट्रेनें हैं, लेकिन ट्रैक्टर ले जाना, ट्रैक्टरों के आगे कुछ हथियार बांधना और पूछे जाने पर नहीं रुकना, इनकी अनुमति नहीं दी जा सकती।”
Farmers Protest Live Updates : चिल्ला बॉर्डर पर फिलहाल पूरी तरह से शांति का माहौल
Farmers Delhi Chalo March Live Updates : दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर पर फिलहाल पूरी तरह से शांति का माहौल है। हालांकि, किसी भी तरह की उपद्रव की स्थिति से निपटने के लिए नोएडा व दिल्ली पुलिस बॉर्डर पर तैनात हैं।
Farmers Protest Live Updates : हरियाणा में और कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था
Farmers Delhi Chalo March Live Updates : हरियाणा में प्रदर्शनकारियों को पुलिस बैरिकेड्स पार करने से रोकने के लिए घग्गर फ्लाईओवर पर सड़क के दोनों किनारों पर लोहे की चादरें लगाई गई हैं। पानी की बौछारें और दंगा-रोधी ‘वज्र’ वाहन तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही, घग्गर नदी के तल की भी खुदाई की गई है ताकि पैदल इसे पार न किया जा सके।
Farmers Protest Live Updates : गाजीपुर बॉर्डर पर रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात
Farmers Delhi Chalo March Live Updates : किसानों के 13 फरवरी को दिल्ली मार्च के मद्देनजर दिल्ली को यूपी से जोड़ने वाले गाजीपुर बॉर्डर के पास एहतियातन रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात कर दिया गया है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई।
Farmers Protest Live Updates : यूपी गेट पर बैरिकेडिंग से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लगा जाम
Farmers Delhi Chalo March Live Updates : गाजीपुर बॉर्डर के यूपी गेट पर दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग किए जाने के चलते दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर वाहनों के दबाव के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है।
Farmers Protest Live Updates : दिल्ली पुलिस बॉर्डरों पर लगवा रही सीसीटीवी कैमरे और माइक
Farmers Delhi Chalo March Live Updates : दिल्ली पुलिस की ओर राजधानी के तीनों बॉर्डरों पर लोहे और पत्थरों के बैरिकेड्स के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे और माइक भी लगवाए जा रहे हैं।
Farmers Protest Live Updates : किसानों को मनाने के लिए आज चंडीगढ़ जाएंगे 3 केंद्रीय मंत्री
Farmers Delhi Chalo March Live Updates : केंद्र ने किसान यूनियनों की मांगों पर चर्चा के लिए 12 फरवरी को उन्हें एक और बैठक के लिए आमंत्रित किया है। तीन केंद्रीय मंत्री – पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय आज संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करने के लिए चंडीगढ़ जाएंगे।
Farmers Protest Live Updates : हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक
हरियाणा में भी अंबाला के पास शंभू में पंजाब से लगी सीमा सील कर दी गई है। किसानों के मार्च को रोकने के लिए जींद और फतेहाबाद जिलों की सीमाओं पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। हरियाणा सरकार ने शांति भंग होने की आशंका के चलते 11 से 13 फरवरी तक सात जिलों – अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं और एक साथ कई एसएमएस (संदेश) भेजने पर रोक लगा दी है।
Farmers Protest Live Updates : दिल्ली की तीन सीमाओं पर धारा-144 लागू
Farmers Delhi Chalo March Live Updates : किसानों के 13 फरवरी के दिल्ली मार्च के आह्वान से पहले दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर धारा 144 लगा दी है।
Farmers Protest Live Updates : भारत के किसान को देशद्रोही कहा जाना दुर्भाग्यपूर्ण : पंधेर
Farmers Delhi Chalo March Live Updates : सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत के किसान को देशद्रोही कहा जाता है। हम राष्ट्र विरोधी नहीं हैं, हम इस देश के नागरिक हैं। 75 साल तक हमारी मांगें नहीं सुनी गईं। हम शांति से आगे बढ़ेंगे और हमारा उद्देश्य है कि सरकार हमारी मांगों को सुने।
Farmers Protest Live Updates : किसान नेता ने बताईं किसानों की मांगें
Farmers Delhi Chalo March Live Updates : पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हम ब्यास से मार्च शुरू करेंगे और फतेहगढ़ साहिब में रुकेंगे। हमारी मांगें वही हैं- एमएसपी गारंटी कानून, गन्ने को C200 के साथ जोड़ा जाना चाहिए, जब किसान 60 वर्ष का हो जाए तो उसे 10,000 रुपये प्रति माह दिए जाएं।
Farmers Protest Live Updates : परेशान से बचने को इन रास्तों पर जाने से बचें
Farmers Delhi Chalo March Live Updates : एडवाइजरी के अनुसार, कॉमर्शियल वाहनों के लिए सोमवार से यातायात पाबंदी लगाई जाएगी। इसमें कहा गया है कि सिंघु बॉर्डर पर सोमवार से कॉमर्शियल वाहनों के लिए और मंगलवार से सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंध/मार्ग परिवर्तन लागू किया जाएगा। एडवाइजरी के अनुसार एनएच-44 के रास्ते सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की ओर जाने वाली अंतरराज्यीय बसें आईएसबीटी से मजनू का टीला, सिग्नेचर ब्रिज से खजूरी चौक, लोनी बॉर्डर से खेकड़ा होते हुए केएमपी तक जाएंगी।
Farmers Protest Live Updates : किसानों के मार्च से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
Farmers Delhi Chalo March Live Updates : दिल्ली पुलिस ने किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर रविवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की, जिसमें यात्रियों को राजधानी की तीन सीमाओं पर वाहनों की आवाजाही पर लगी पाबंदियों के बारे में सचेत किया गया है।
Farmers Protest Live Updates : दिल्ली पुलिस ने टीकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर लगाए बैरिकेड
Farmers Delhi Chalo March Live Updates : दिल्ली पुलिस द्वारा 13 फरवरी को किसानों के दिल्ली मार्च के आह्वान से पहले राजधानी के टीकरी, सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर पर बैरिकेड लगाकर सीमाओं को सील कर दिया गया है।