Rajasthan

वीआईपी सायरन और विधायक की स्टीकर, पुलिस ने जब स्कार्पियो को रोका तो चौंक गई

Published

on


Share

हमें फॉलो करें

एक स्कार्पियो गाड़ी पर विधायक का स्टीकर लगा था और वीआईपी सायरन बजाते हुए रफ्तार के साथ जा रही थी। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उसे चेकिंग के लिए रोका। फिर जो जानकारी सामने आई उससे पुलिस भी चौंक गई।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, अजमेर, वार्ताSun, 6 Oct 2024 12:25 PM
Share

राजस्थान के अजमेर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर पुलिस भी चौंक चई। दरअसल, एक स्कार्पियो गाड़ी पर विधायक का स्टीकर लगा था और वीआईपी सायरन बजाते हुए रफ्तार के साथ जा रही थी। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उसे चेकिंग के लिए रोका। फिर जो जानकारी सामने आई उससे पुलिस भी चौंक गई।

राजस्थान में अजमेर की ट्रैफिक पुलिस ने फर्जी तरीके से विधायक की स्टीकर लगी एक कार को जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र के वैशालीनगर में काले रंग की स्कार्पियो कार वीआईपी सायरन बजाते हुए जा रही थी।

ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल ने शक होने पर कार को रुकवाया तो पाया कि कार पर एमएलए का स्टीकर भी लगा है। कार चालक से जब एमएलए की जानकारी मांगी गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और न ही परिचय पत्र दिखा पाया। ऐसे में यातायात पुलिस कार्यालय को सूचना दी गई, जिस पर कार सहित चालक को कोतवाली थाने के नजदीक यातायात पुलिस कार्यालय बुलवाया गया।

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि अजमेर की पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के फर्जी वाहनों के विषय में सख्त निर्देश है। बताया कि स्कार्पियो को जब्त कर बिना नाम पते का चालान बनाया गया है। कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार चालक मायापुर, परबतसर, जिला नागौर निवासी 20 साल का महसा सिंह है। वह पुलिस के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

उन्होंने बताया कि न्यायालय से गाड़ी का जो भी आदेश मिलेगा, उसके अनुसार अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस बीच आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी जुटाई जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version