Connect with us

Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद।

Published

on

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद।



छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के थाना भेज्जी इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिली है। सुरक्षाबलों ने मौके से तीन ऑटोमैटिक राइफल और अन्य हथियार भी बरामद किए हैं।

मुठभेड़ की जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि कई नक्सली ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रहे हैं। इस सूचना के बाद डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम ने नक्सलियों की घेराबंदी के लिए अभियान शुरू किया। मुठभेड़ कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर के जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में हुई। दोनों ओर से भारी गोलीबारी की गई, जिसमें सैकड़ों राउंड फायरिंग की गई।

सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान कई ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए, जिनमें INSAS राइफल, AK-47 और SLR जैसी बंदूकें शामिल हैं।

बस्तर आईजी ने की मुठभेड़ की पुष्टि

बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के दक्षिणी सुकमा में DRG के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं और कई हथियार बरामद हुए हैं। ऑपरेशन अब भी जारी है और सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

पूर्व में भी हुई थी मुठभेड़

यह मुठभेड़ इस साल की तीसरी बड़ी मुठभेड़ है। इससे पहले, दक्षिण बस्तर, गरियाबंद और कांकेर में भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है। खासकर 16 नवंबर को छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पांच नक्सली मारे गए थे। इस मुठभेड़ में 40 लाख के इनामी नक्सली भी मारे गए थे, जिन पर आठ-आठ लाख का इनाम था।

Sukma, Encounter, Chhattisgarh, Security Forces, Naxalite, DRG forces, Weapons Recovery, Naxalite Firing, Search Operation, INSAS, AK-47, SLR, Recovery, Naxal News





Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement