Connect with us

Uttar Pradesh

दिल्ली के कई नामी स्कूलों को उड़ाने की धमकी से हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

Published

on



DPS School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी का सिलसिला नहीं थम रहा है. सोमवार को एक बार फिर से दिल्ली के डीपीएस द्वारका सहित कई स्कूलों को बम की धमकी का कॉल और ई-मेल आया.

नई दिल्ली: DPS School Bomb Threat राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। सोमवार सुबह करीब 7 बजे द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को बम से उड़ाने की धमकी भरा कॉल मिला। सूचना मिलते ही स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और प्रशासन ने तुरंत स्कूल खाली करा लिया।

दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे स्कूल की गहन तलाशी शुरू कर दी। वहीं द्वारका के सेक्टर-4 स्थित मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल और सेक्टर-10 के श्री राम वर्ल्ड स्कूल को भी ईमेल के जरिए धमकी मिली, जिसके बाद इन स्कूलों को भी खाली कराना पड़ा।

डीपीएस द्वारका में यह तीसरी घटना है। हाल के महीनों में दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को इस तरह के कॉल और ईमेल मिल चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर फर्जी साबित हुए। बावजूद इसके, एहतियातन सभी छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अभिभावकों को बच्चों को घर ले जाने के लिए सूचित किया गया।

दिल्ली पुलिस ने साइबर क्राइम यूनिट की मदद से धमकी के स्रोत का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों ने अभिभावकों से शांति बनाए रखने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

गौरतलब है कि बीते 18 जुलाई को भी दिल्ली के 50 से ज्यादा स्कूलों को एक साथ धमकी भरे ईमेल मिले थे, जिससे शहर में दहशत फैल गई थी। उस दौरान बड़े पैमाने पर स्कूल खाली कराए गए थे। पुलिस ने तब जांच में पाया था कि कुछ ईमेल बच्चों की शरारत का नतीजा थे।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement