Delhi

कस्टम अधिकारी बन महिला से 55 लाख ठगे, दिल्ली पुलिस ने इंटरनेशनल गिरोह का किया भंडाफोड़

Published

on


Share

हमें फॉलो करें

Delhi Cyber Crime: दिल्ली पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट धोखाधड़ी करने वाले एक इंटरनेशनल गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मॉड्यूल में कथित संलिप्तता के लिए तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

Krishna Bihari Singh भाषा, नई दिल्लीWed, 25 Sep 2024 05:01 PM
Share

दिल्ली पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट धोखाधड़ी (साइबर ठगी) करने वाले एक इंटरनेशनल गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इन तीनों पर मुंबई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग का अधिकारी बनकर एक महिला से 55 लाख रुपये ठगने का आरोप है। आरोपियों की पहचान बुराड़ी निवासी प्रभात कुमार शाह (24), राजेश कुमार (27) और अर्जुन सिंह (29) के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने कहा- हमने एक इंटरनेशनल गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो डिजिटल अरेस्ट के जरिए ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। महिला ने 12 सितंबर को इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (स्पेशल सेल) में शिकायत दर्ज कराई थी कि नौ सितंबर की सुबह उसे किसी व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को मुंबई एयरपोर्ट के सीमा शुल्क विभाग कार्यालय का अधिकारी बताया था।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने महिला से उसकी पहचान की पुष्टि करने के लिए कहा। फोन करने वाले ने उसे बताया कि सीमा शुल्क अधिकारियों ने छह सितंबर को एक पार्सल रोका था, जिसमें 16 फर्जी पासपोर्ट, 58 एटीएम कार्ड और 40 ग्राम एमडीएमए (मादक पदार्थ) था। आरोपियों ने महिला को धमकी दी कि मुंबई पुलिस ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है और उसे सरेंडर करना होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version