Connect with us

Delhi

दिल्ली में खून से सनी मिली महिला की लाश, साथी पर हत्या करने का शक

Published

on

दिल्ली में खून से सनी मिली महिला की लाश, साथी पर हत्या करने का शक


दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में रविवार को एक महिला की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की लाश पर चाकू से वार किए जाने के घाव थे।

Krishna Bihari Singh भाषा, नई दिल्लीSun, 13 Oct 2024 07:49 PM
share Share

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में रविवार को एक महिला की खून से सनी लाश बरामद होने से सनसनी मच गई। 30 वर्षीय इस महिला की लाश पर चाकू से कई वार किए गए थे। पुलिस ने इस मामले में महिला के साथी तौफिक उर्फ ​​सोनू के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला पर चाकू से हमला किए जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने मौके पर महिला की खून से सनी लाश बरामद की।

खून से लथपथ मिली लाश

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला की बेटी ने पुलिस को बताया कि उसे और उसके भाई को अपराह्न करीब तीन बजे उनकी मां घर की पहली मंजिल पर बेहोश हालत में और खून से लथपथ मिली। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को बुलाया। इन टीमों ने घटनास्थल का मुआयना किया।

वॉन्टेड अपराधी है तौफीक

अधिकारी के अनुसार, महिला की बेटी ने संदेह जताया है कि इस हत्या में उसकी मां के साथी तौफीक का हाथ है। पुलिस ने तौफीक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, तौफीक का बैकग्राउंड आपराधिक है। वह हत्या, हत्या के प्रयास और आपराधिक धमकी के मामलों में वॉन्टेड है। वह जमानत पर जेल से बाहर है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है।

तीन वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े

पश्चिम विहार पूर्व पुलिस ने दो नाबालिगों समेत तीन वाहन चोरों को पकड़ा है। पकड़े गए बालिग की पहचान अनिकेत के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार तड़के चोरों ने मां शक्ति अपार्टमेंट निवासी तुषार अरोड़ा का स्कूटर चुरा लिया। पीड़ित ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। जांच के दौरान बालिग आरोपी की पहचान अनिकेत के रूप में हुई ह। वह पेशे से मैकेनिक है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का स्कूटर बरामद कर लिया है।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement