Delhi

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहली दिल्ली, जींस कारोबारियों के बीच गोलीबारी, पास खड़ी लड़की घायल

Published

on


Share

हमें फॉलो करें

उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार शाम को कई राउंड फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई। गोलीबारी में एक लड़की घायल हो गई है। घटना के सिलसिले में कुछ अपराधियों को पकड़ा गया है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 Oct 2024 07:56 PM
Share

उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार शाम को ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की घटना हुई। इस गोलीबारी में 22 साल की इफरा नाम की एक लड़की घायल हो गई है। उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने वारदात के सिलसिले में कुछ आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली पुलिस की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में कई राउंड फायरिंग की वारदात हुई। इसमें घटनास्थल के पास ही खड़ी इफरा नाम की लड़की को सीने में गोली लगी है। घायल लड़की को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वारदात शनिवार को शाम 4:42 बजे राजा मार्केट वेलकम में हुई। पुलिस टीम को मौका-ए-वारदात से कई राउंड खाली कारतूस मिले हैं।

पुलिस ने बताया कि दोनों ओर से करीब 17 राउंड गोलियां चलीं। सूचना मिलने पर सीनियर अधिकारी एएसआई विशाल घटनास्थल पर पहुंचे। शुरुआती जांच के मुताबिक, जींस के थोक दुकानदारों के बीच पैसों को लेकर शुरू हुआ झगड़ा गोलीबारी में तब्दील हो गया। घटना में शामिल दोनों पक्षों में से किसी को गोली नहीं लगी है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

खाली और जिंदा कारतूस के साथ ही मौके से धातु के टुकड़ों समेत कुल 17 चीजें बरामद की गई हैं। घटना के संबंध में कुछ संदिग्धों को पकड़ा गया है। बताया जाता है कि इफरा दो पक्षों में हो रहे इस झगड़े को अपने घर की बालकनी से देख रही थी। इसी दौरान गोलियां चलने लगीं। गोलीबारी में एक गोली इफरा को जा लगी। उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

(एएनआई और पीटीआई के इनपुट पर आधारित)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version