Connect with us

Delhi

AAP नेताओं संग अभिषेक मनु सिंघवी के घर पहुंचे केजरीवाल, वे बोले- CM को दुबला देख अच्छा लगा

Published

on

AAP नेताओं संग अभिषेक मनु सिंघवी के घर पहुंचे केजरीवाल, वे बोले- CM को दुबला देख अच्छा लगा


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के एक दिन बाद शनिवार को वरिष्ठ अधिवक्ता और उनका केस लड़ने वाले अभिषेक मनु सिंघवी से उनके घर जाकर मुलाकात की। इस बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोशल मीडिया पर बताया कि पार्टी संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सर्वोच्च न्यायालय के सामने अपना मामला मजबूती से रखने के लिए सिंघवी को धन्यवाद दिया।

इस दौरान केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, AAP नेता मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह एवं राघव चड्ढा, दिल्ली की मंत्री आतिशी और केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार भी मौजूद थे।

AAP ने लिखा- तानाशाह की साजिशों से लड़ने में की मदद

इस मुलाकात के बाद आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर केजरीवाल दंपति और सिंघवी दंपति की फोटो पोस्ट की। जिसके साथ लिखा, ‘तानाशाह की तमाम साजिशों से लड़ने में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कानूनी मदद करने वाले देश के वरिष्ठतम वकील अभिषेक मनु सिंघवी से आज अरविंद केजरीवाल जी व उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल ने उनके आवास पर उनसे मुलाकात की।’

सिसोदिया बोले- बीजेपी की मनोहर कहानियों को उखाड़ दिया

पार्टी के एक अन्य नेता मनीष सिसोदिया ने भी अपने एक्स अकाउंट पर सिंघवी के साथ हुई मुलाकात का फोटो शेयर किया। उसके साथ उन्होंने लिखा, ‘बीजेपी की मनोहर कहानियों को अदालत के सामने परत-दर-परत उखाड़कर, अदालतों के सामने सच लाने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से आज उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने अरविंद केजरीवाल से लेकर मेरे एवं अन्य कई लोगों के मामले में बीजेपी के झूठ और उसकी एजेंसियों के दुरुपयोग से जिस तरह पर्दा उठाया है, अब यह लंबे समय तक लाखों लोगों को न्याय मिलने का आधार बनेगा।’

आतिशी ने लिखा- हमेशा आपके आभारी रहेंगे

उधर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने सिंघवी से मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘डॉ. सिंघवी हम हमेशा आपके आभारी रहेंगे कि आपने एक तानाशाह सरकार के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी, जो आम आदमी पार्टी को कुचलने पर तुली थी।’

सिंघवी ने लिखा- दुबले केजरीवाल को देख अच्छा लगा

वहीं वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने AAP नेताओं के साथ हुई इस मुलाकात का एक ग्रुप फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘वजन कम होने के कारण #CM केजरीवाल को दुबला होते देखना अच्छा लगा, लेकिन उनकी आग में कोई कमी नहीं आई है, और बड़े से #AAP परिवार का एक साथ आना बहुत अच्छी बात रही।’

बता दें कि सिंघवी शराब घोटाले से संबंधित मामलों में केजरीवाल और सिसोदिया सहित कई AAP नेताओं की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं। केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया और पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज शराब घोटाला मामलों में जमानत मिल चुकी है।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement