Connect with us

Delhi

Delhi Police get new CCTV footage suspect seen in white T-shirt a night before blast दिल्ली ब्लास्ट केस की नई CCTV फुटेज आई सामने, धमाके से एक रात पहले सफेद टी-शर्ट में दिखा संदिग्ध, एनसीआर न्यूज़

Published

on

Delhi Police get new CCTV footage suspect seen in white T-shirt a night before blast दिल्ली ब्लास्ट केस की नई CCTV फुटेज आई सामने, धमाके से एक रात पहले सफेद टी-शर्ट में दिखा संदिग्ध, एनसीआर न्यूज़


दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर हुए ब्लास्ट मामले में घटनास्थल का एक और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है। इस फुटेज में धमाके से एक रात पहले एक संदिग्ध व्यक्ति सफेद टी-शर्ट पहने मौके पर देखा जा सकता है।

दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर हुए ब्लास्ट मामले में घटनास्थल का एक और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है। इस फुटेज में धमाके से एक रात पहले एक संदिग्ध व्यक्ति सफेद टी-शर्ट पहने मौके पर देखा जा सकता है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, विस्फोटक को पॉलीथीन बैग में लपेटकर आधे से एक फुट गहरे गड्ढे में छुपाया गया था। विस्फोटक लगाने के बाद उस गड्ढे को कूड़े से ढक दिया गया था।

दिल्ली पुलिस ने आसपास और सामने के बाजार के सभी सीसीटीवी डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने घटनास्थल के पास 2 संदिग्ध लोगों की हरकत देखी है, हालांकि पुलिस अभी इस बात की पुष्टि कर रही है कि इस धमाके में उनकी कोई भूमिका है या नहीं।

ये भी पढ़े:दिल्ली में CRPF स्कूल के पास धमाके का खालिस्तान से लिंक? सुरक्षा एजेंसियां बेचैन

दिल्ली पुलिस ने इस धमाके के संबंध में प्रशांत विहार पुलिस थाने में बीएनएस की संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि वे मोबाइल नेटवर्क का डेटा जुटा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमाके के समय आसपास कौन-कौन मौजूद थे।

भाषा के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को घटनास्थल पर एक संदिग्ध सफेद पाउडर मिला है और उन्होंने इसे जांच के लिए लैब में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि टीम ने घटनास्थल से मिट्टी के नमूने भी एकत्र किए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सफेद पाउडर अमोनियम नाइट्रेट और क्लोराइड का मिश्रण हो सकता है। विस्फोट के बाद रसायनों की दुर्गंध आ रही थी। स्थानीय निवासियों और वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों को भी यही महसूस हुआ। हमारी टीम पूरे मामले की जांच कर रही हैं।

एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह किसी प्रकार का विस्फोटक है या कुछ और, इसका पता तभी चल सकेगा जब हम इसकी गहन जांच करेंगे। हमें संदेह है कि विस्फोट का कारण देशी बम हो सकता है।

बता दें कि, रविवार सुबह धमाके के बाद घटना के कथित वीडियो में घटनास्थल से धुएं का गुबार निकलता दिखाई दे रहा है। साथ ही, विस्फोट स्थल के पास दो कार खड़ी थी और विस्फोट से कुछ सेकेंड पहले कुछ दोपहिया वाहन वहां से गुजरे थे। स्थानीय निवासियों ने कहा कि विस्फोट तेज था और इसके बाद इलाके में दुर्गंध फैल गई।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement