Punjab

congress party release election committee list in punjab navjot singh siddhu in – India Hindi News

Published

on

ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पंजाब में कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव कमेटी की घोषणा कर दी है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से 27 सदस्यीय एक सूची जारी की गई है, जिसमें कई बड़े नेताओं को शामिल किया गया है। हाईकमान की तरफ से जारी की लिस्ट में 27 बड़े नेताओं को कमेटी में शामिल कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन नेताओं में बगावाती सुर वाले नवजोत सिंह सिद्धू को भी जगह दी गई है। सिद्धू पर हाईकामन ने भरोसा जताया है। इससे वह अपने विरो​धियों पर फिर भारी पड़ सकते हैं।

इन कांग्रेसी नेताओं के नाम

चुनाव कमेटी में कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने बताया कि पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। प्रताप सिंह बाजवा, अंबिका सोनी, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, मनीष ​तिवारी, सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजिंदर कौर भट्ठल, लु​धियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, नवजोत सिंह सिद्धू, सुखपाल सिंह खैहरा, परगट सिंह, सहित 27 लोगों को शामिल किया गया है।

मीटिंग में फिर नहीं पहुंचे सिद्धू

वहीं, राजा वड़िंग समेत पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी देवेंद्र यादव मंगलवार को पटियाला में पार्टी के जिला व ब्लॉक प्रधानों व अन्य ओहदेदारों के साथ बैठक करने पहुंचे थे। यादव ने भी कहा कि परनीत कौर को पार्टी से सस्पेंड किया गया है। इसलिए इस बार पटियाला सीट से एक नया उम्मीदवार मैदान में उतारा जाएगा। नवजोत सिद्धू के बारे में यादव ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया।

पटियाला में की गई अहम बैठक से नवजोत सिंह सिद्धू गैर हाजिर रहे। इससे पंजाब कांग्रेस में चल रही अंतर्कलह एक बार फिर से सामने आ गई है। वड़िंग से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने टालते हुए कहा कि एक ही समय पर एक जगह पर पार्टी के सभी नेता नहीं पहुंच सकते हैं। इसलिए मीडिया सिद्धू की गैर मौजूदगी को ज्यादा तूल न दे। 

रिपोर्ट: मोनी देवी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version