Uttar Pradesh
सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक ‘अजेय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ को सेंसर से मंजूरी, नई रिलीज डेट घोषित l

अजेय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगीAjey The Untold Story Of A Yogi: लंबे इंतज़ार और कानूनी प्रक्रिया के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित बहुचर्चित फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ की रिलीज डेट फाइनल हो गई है।
फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने में देरी हुई, जिसके चलते इसके निर्माताओं को बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख करना पड़ा था। करीब एक महीने की जद्दोजहद के बाद अब यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पहले 1 अगस्त को होनी थी रिलीज
इस फिल्म को पहले 1 अगस्त को रिलीज किया जाना था, लेकिन सेंसर सर्टिफिकेट में हुई देरी के कारण इसकी रिलीज टालनी पड़ी थी।
मेकर्स ने कहा – “इरादा लोहे जैसा था फिल्म के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा – “जंग लंबी थी पर इरादा लोहे की तरह पक्का था… अब उसे अंजाम तक पहुंचाने का समय आ गया है।”
इस पोस्ट के साथ उन्होंने नई रिलीज डेट की घोषणा की।
दमदार कलाकारों की टोली
दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ फिल्म में योगी आदित्यनाथ की भूमिका में नज़र आएंगे।
फिल्म में परेश रावल, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा जैसे सशक्त कलाकार भी शामिल हैं।
किताब पर आधारित है फिल्म
‘अजेय’ की कहानी लेखक शांतनु गुप्ता की किताब “The Monk Who Became Chief Minister” से ली गई है।
फिल्म का निर्देशन रविंद्र गौतम ने किया है और म्यूज़िक मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है।
सिनेमाघरों में इस दिन पहुंचें
अब दर्शक 19 सितंबर से इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देख पाएंगे। माना जा रहा है कि यह फिल्म न केवल राजनीतिक बल्कि सामाजिक रूप से भी खासा प्रभाव छोड़ सकती है।