Connect with us

Delhi

मुझे सोनम वांगचुक से मिलने तक नहीं दिया; CM आतिशी का LG और दिल्ली पुलिस पर आरोप

Published

on

मुझे सोनम वांगचुक से मिलने तक नहीं दिया; CM आतिशी का LG और दिल्ली पुलिस पर आरोप


बवाना थाने से निकलकर आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोनम वांगचुक और लद्दाख के लोग जो 2 अक्टूबर को बापू की समाधि पर दर्शन करने जा रहे थे, उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने मुझे भी सोनम वांगचुक से मिलने नहीं दिया।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 08:29 AM
share Share

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली पुलिस पर उन्हें लद्दाख के सोशल वर्कर सोनम वांगचुक से नहीं मिलने देने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे दिल्ली के एलजी और भाजपा की तानाशाही बताया है। सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी आज दोपहर वांगचुक से मिलने बवाना थाने पहुंची थींं।

थाने से निकलकर आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोनम वांगचुक और लद्दाख के लोग जो 2 अक्टूबर को बापू की समाधि पर दर्शन करने जा रहे थे, उनको दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने मुझे भी सोनम वांगचुक से मिलने नहीं दिया। यह भाजपा की तानाशाही है। हम सोनम वांगचुक का पूरा समर्थन करते हैं। लद्दाख में एलजी राज खत्म होना चाहिए। लद्दाख के लोग राज्य का दर्जा चाहते हैं। 

मुख्यमंंत्री ने कहा कि हम उनकी गिरफ्तारी की घोर निंदा करते हैं और हम लद्दाख के लोगों की इस मांग के साथ हैं कि लद्दाख में एलजी का शासन खत्म होना चाहिए और उसी तरह दिल्ली में भी एलजी का शासन खत्म होना चाहिए।

मुझे पूरा विश्वास है कि इन पुलिस अधिकारियों को एलजी साहब का फोन आया होगा कि चुनी हुई सरकार के प्रतिनिधि और दिल्ली के सीएम को सोनम वांगचुक से मिलने नहीं देना है। 



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement