Connect with us

Uttarakhand

CM धामी ने साझा की ‘माय मोदी स्टोरी’, वाराणसी की घटना ने किया भावुक l

Published

on

CM धामी ने साझा की ‘माय मोदी स्टोरी’, वाराणसी की घटना ने किया भावुक l

देहरादून: 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। भाजपा इस दिन को खास बनाने के लिए 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चला रही है। इसके तहत देशभर में स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर और कई सेवा कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी क्रम में पार्टी के बड़े नेता अपनी ‘माय मोदी स्टोरी’ साझा कर रहे हैं। इन कहानियों में वे पीएम मोदी से जुड़ी अपनी यादें और अनुभव बता रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी ‘माय मोदी स्टोरी’ साझा करते हुए वाराणसी की एक घटना को याद किया। उन्होंने लिखा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली को करीब से देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। पीएम मोदी के साथ बिताया हर क्षण अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रप्रेम का नया पाठ सिखाता है।

CM धामी ने बताया कि वाराणसी में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक देर रात करीब 1 बजे समाप्त हुई। सभी थके हुए थे, तभी प्रधानमंत्री मोदी मुस्कुराते हुए बोले – “अभी एक ज़रूरी काम बाकी है।” सबको आश्चर्य हुआ कि इतनी रात को अब क्या काम? तब उन्होंने सहज भाव से कहा – “मेरे लोकसभा क्षेत्र में दिन में निरीक्षण करने से लोगों को असुविधा होती है। इसलिए मैं रात में ही विकास कार्य देखने निकलूंगा।” इसके बाद रात के सन्नाटे में जब पूरा शहर सो रहा था, प्रधानमंत्री मोदी सड़कों पर विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे।

CM धामी ने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री ने रातभर परियोजनाओं का जायज़ा लिया। एक-एक बिंदु पर बारीकी से ध्यान दिया। सुबह 3 बज गए… फिर 4 बज गए। उसके बाद वे विश्राम कक्ष लौटे। लेकिन आश्चर्यजनक पल तो अगली सुबह 9 बजे देखने को मिला, जब वे बैठक में पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ मौजूद थे। उनकी नज़र में वही तेज़ी और एकाग्रता थी, मानो उन्होंने रात नींद नहीं, बल्कि देशसेवा से ऊर्जा प्राप्त की हो।

CM धामी ने कहा कि इस अनुभव से यह स्पष्ट हो जाता है कि सच्चा नेतृत्व वही है जो उपदेश नहीं देता बल्कि अपने आचरण से उदाहरण प्रस्तुत करता है। प्रधानमंत्री मोदी का जीवन हमें अनुशासन, प्रतिबद्धता और राष्ट्रसेवा का संदेश देता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके मार्गदर्शन में केंद्र और राज्य सरकार लगातार विकास कार्यों को गति दे रही है और प्रधानमंत्री मोदी का विजन पूरी तरह स्पष्ट है।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement