Uttarakhand
CM धामी का सख्त आदेश-पात्रों को ही मिले आवास योजना का लाभ, दोषियों पर कार्रवाई तय!

Pradhan Mantri Awas Yojana, Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सचिवालय में आवास विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लाभ प्राप्त कर चुके लाभार्थियों का पुनः सत्यापन कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना का लाभ केवल पात्र और जरूरतमंद व्यक्तियों को ही मिले।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि गलत तरीके से योजना का लाभ लेने वालों एवं ऐसे लाभार्थियों को स्वीकृति देने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न शहरों के मास्टर प्लान को गति देने, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, और वाटर हार्वेस्टिंग व ग्रीन बिल्डिंग को बढ़ावा देने के लिए भी निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में स्वीकृत नक्शों के अनुरूप ही निर्माण कार्य हों, और अतिक्रमण हटाने के लिए सख्ती से कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री ने राज्य के दोनों मंडलों में स्प्रिचुअल ज़ोन के रूप में नए शहर विकसित करने, सभी वर्गों की आवासीय आवश्यकताओं के मूल्यांकन तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के पुनर्विकास की कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने जानकारी दी कि राज्य में 8 गेम चेंजर योजनाओं पर काम किया जा रहा है। बढ़ती आबादी के मद्देनज़र 191 स्थानों पर पार्किंग परियोजनाएं चिह्नित की गई हैं, जिनमें मल्टीलेवल, टनल, सर्फेस और ऑटोमेटेड पार्किंग शामिल हैं। इनमें से 48 का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि 47 पर कार्य प्रगति पर है।
बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष श्री विश्वास डाबर, मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, एमडीडीए उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी, सीपीपीजीजी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मनोज पंत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।