Uttarakhand
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने हल्द्वानी जेल का किया निरीक्षण, जेल प्रशासन को कैदियों के लिए बेहतर व्यवस्था करने के दिए निर्देश।
नैनीताल/हल्द्वानी – हल्द्वानी पहुंची राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने आज हल्द्वानी जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला कैदियों से बातचीत कर जेल प्रशासन को बंदियों के लिए बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि उनकी महिला कैदियों से बातचीत हुई है वह अपनी पूर्व में की गई गलतियों से दुखी हैं इसलिए जेल प्रशासन को भी निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें स्वयं सहायता समूह की तरह प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ा जाए जाए ताकि भविष्य में वह अपराध क्षेत्र में न जाकर अपनी रोजी-रोटी पर ध्यान दे सकें।