Punjab
Captain Amarinder Singh wife will join BJP today Preneet Kaur will contest from patiala
ऐप पर पढ़ें
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगी। उनकी बेटी जय इंदर कौर ने कल ही इस बात के संकेत दिए थे। उनसे जब उनके लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं नहीं, मेरी मां परनीत कौर पटियाला सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी। वह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में उनहेंने कहा था कि मेरी बारी शायद अगले 2-3 वर्षों में आएगी। उनका इशारा 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव की तरफ था। वह पहले से ही निर्वाचन क्षेत्र में काम कर रही हैं। वह चार बार की सांसद हैं और अभी भी बहुत सक्रिय हैं। उनके पिता अमरिंदर सिंह से कांग्रेस ने सीएम की कुर्सी छीन ली थी। उनकी जगह चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया गया था।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले पंजाब में अपनी पार्टी का गठन किया। इसके बाद उन्होंने पार्टी का विलय बीजेपी में करा लिया। इसके बाद से लगातार उनकी पत्नी के भी भाजपा जॉइन करने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। आपको बता दें कि उन्होंने महुआ मोइत्रा के खिलाफ सदन में लाए गए प्रस्ताव का भी समर्थन किया था। कांग्रेस ने इसका विरोध किया था।
कैप्टन अमरिंदर सिंह लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में बनी भारतीय जनता पार्टी की कमेटी के भी हिस्सा हैं। उन्होंने कल ही नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।
आपको बता दें कि पंजाब में बीजेपी का फिलहाल किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं हुआ है। ऐसे में सभावना है कि सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ सकती है।