Uttar Pradesh
पानी के कनेक्शन को लेकर अभियान चलेगा, पार्षदों ने की जब्त मोटर वापस देने की मांग
Water Connection: अलीगढ़ में अवैध पानी के कनेक्शन को वैध करने का अभियान चलेगा। इसके लिए कैंप लगाए जाएंगे। अभी तक कैंप नहीं लगने पर मेयर ने नाराजगी जताई है। इसके अलावा जल निगम से नगर निगम को हैंडओवर हुए नलकूप पर तैनात ऑपरेटरों का वेतन भी अगले 10 दिन में तय कर दिया जाएगा। कुछ प्रस्तावों का सपा के पार्षदों ने विरोध जताया। ये सारे निर्णय मेयर प्रशांत सिंघल की अध्यक्षता में हुई नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए हैं। बैठक में पार्षदों ने पिछले दिनों भुजपुरा में नगर निगम जलकल विभाग द्वारा मोनो ब्लॉक पंप पर एक्शन लेने का विरोध करते हुए ज़ब्त मोनो ब्लॉग मोटर पंप वापस करने और ऐसी कार्रवाई रोकने की मांग की।
शहर के विकास कार्यों को लेकर नगर निगम कार्याकारिणी की बैठक बुलाई गई। इसमें कई प्रस्ताव पर चर्चा हुई और कई प्रस्ताव पास किए गए। कार्यकारणी की बैठक परंपरागत राष्ट्रगान से शुरू हुई। नए सचिव सचिवालय के रूप में सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ने महापौर की सहमति से कार्यकारणी बैठक की शुरुआत की। कार्यकारणी बैठक में अवैध जल संयोजन की कंपाउंडिंग शुल्क वृद्धि के प्रस्ताव-7 पर पार्षदों ने विरोध जताते हुए शुल्क वृद्धि से पहले सभी वार्ड में कैम्प नहीं लगाने का कारण पूछा। महापौर ने भी इस पर नाराजगी जताते हुए सहायक अभियंता जल को कड़ी हिदायत देते हुए अगले 5 दिन में सभी पार्षद वार्ड में अवैध जल संयोजन को नियमित करने के लिए कैम्प आयोजन का कार्यक्रम जारी करने व 30 नवंबर पूरा कराने के निर्देश दिए।
बैठक में कार्यकारिणी बैठक महापौर प्रशांत सिंघल, नगर आयुक्त विनोद कुमार, अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, सचिव सचिवालय वीर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अनिल सेंगर, योगेश कुमार सिंघल, असलम नूर, आसिफ, करन माहौर, दिनेश कुमार, मो. ह़फीज़ अब्बासी, मो.शाकिर,रीनू सैनी, मो. गुलजार, मुशर्रफ हुसैन महजर, उप नगर आयुक्त अमित कुमार, मुख्य अभियंता सुरेश चंद, अधिशासी अभियंता यांत्रिक अजय राम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी रमाकांत त्यागी, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी राजेश गुप्ता, सतीश शर्मा, डा. तरुण शर्मा, एहसान रब मौजूद रहे।
मोटर जब्त करने का विरोध जताया
पार्षदों ने पिछले दिनों भुजपुरा में नगर निगम जलकल विभाग द्वारा मोनो ब्लॉक पंप पर कार्यवाई का विरोध करते हुए ज़ब्त मोनो ब्लॉग मोटर पंप को वापस करने और ऐक्शन को रोकने के लिए कहा। महापौर ने जनहित में सभी वार्ड में नए मोनो ब्लॉग पंप उपयोग पर रोक के लिए पार्षदों से सहयोग मांगा। वार्ड में सर्वोच्च प्राथमिकता पर पेयजलापूर्ति को प्रभावी बनाने के लिए जलकल विभाग को निर्देश देते हुए तत्पश्चात पुराने मोनो ब्लॉग पंप पर कार्यवाही करने के लिए कहा।
क्या बोले मेयर
अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक से शहर के विकास को गति मिलेगी। जनसुविधाओं को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। अवशेष प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। अवैध पानी कनेक्शन वैध किए जाएंगे। इसको लेकर कैंप लगाया जाएगा। ऑपरेटरों को वेतन जल्द मिलेगा।