Connect with us

Rajasthan

धौलपुर में बस ने टेंपो को मारी टक्कर, दर्दनाक हादसे में 8 बच्चों सहित 11 लोगों की मौत

Published

on

धौलपुर में बस ने टेंपो को मारी टक्कर, दर्दनाक हादसे में 8 बच्चों सहित 11 लोगों की मौत


बाड़ी शहर की करीम कॉलोनी गुमट मोहल्ला निवासी नहनू पुत्र गफूर खान सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव बरौली में अपने परिवार के सदस्यों को साथ लेकर रिश्तेदारी में भात कार्यक्रम में शामिल होने गया था।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 01:45 AM
share Share

राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके में एनएच 11बी पर सुनीपुर गांव के नजदीक रात करीब 11 बजे स्लीपर कोच बस ने टेंपो को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में आठ बच्चे सहित ग्यारह लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बाड़ी शहर की करीम कॉलोनी गुमट मोहल्ला निवासी नहनू पुत्र गफूर खान सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव बरौली में अपने परिवार के सदस्यों को साथ लेकर रिश्तेदारी में भात कार्यक्रम में शामिल होने गया था। शनिवार देर रात को भात कार्यक्रम में शामिल होकर परिवार के सभी सदस्य टेंपो में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे, लेकिन बाड़ी की तरफ से तेज रफ्तार में जा रही स्लीपर कोच बस ने सुनीपुर गांव के नजदीक सामने से टक्कर मार दी।

मृतक और घायल

स्लीपर कोच बस और टेंपो की टक्कर में 14 वर्षीय आसमा पुत्री इरफान उर्फ बंटी,38 वर्षीय इरफान उर्फ बंटी पुत्र गफ्फो,8 वर्षीय सलमान पुत्र इरफान उर्फ बंटी,6 वर्षीय साकिर पुत्र इरफान उर्फ बंटी,10 वर्षीय दानिश पुत्र जहीर,5 वर्षीय अजान पुत्र आसिफ,35 वर्षीय जरीना पत्नी नहनू,10 वर्षीय आशियाना पुत्री नहनू,7 वर्षीय सुखी पुत्री नहनू, 9 वर्षीय सानिफ पुत्र नहनू की घटना स्थल पर मौत हुई है। वहीं जिला चिकित्सालय धौलपुर रेफर किए गए घायलों में महिला 32 वर्षीय जूली पत्नी इरफान उर्फ बंटी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि घायल 38 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र मलखान एवं 10 वर्षीय साजिद पुत्र आसिफ,32 वर्षीय प्रवीण पत्नी जहीर को जिला चिकित्सालय धौलपुर भर्ती कराया गया है।

भात कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था परिवार

बाड़ी कोतवाली थाना प्रभारी शिव लहरी मीणा ने बताया कि बाड़ी शहर की करीम कॉलोनी गुमट मोहल्ला निवासी नहनू एवं जहीर के परिवार के लोग बरौली गांव में रिश्तेदारी में भात कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। रात्रि को सुनीपुर गांव के नजदीक स्लीपर कोच बस ने टेम्पो को टक्कर मार दी। हादसे में आठ बच्चे बच्चों समते 11 लोगों की मौत हो गई।

घायलों में स्लीपर कोच बस चालक एवं परिचालक भी शामिल है। उन्होंने बताया कि सभी डेड बॉडी को मोर्चरी में रखवा दिया है। आज रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन पुलिस ने कब्जे में ले लिया। हादसे के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। उधर मामले की खबर सुनकर बाड़ी एडिशनल एसपी एडीएफ कमल कुमार जांगिड़,बाड़ी उप जिला कलेक्टर दुर्गा प्रसाद मीणा,बाड़ी सर्किल ऑफिसर महेन्द्र कुमार मीणा,बाड़ी सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement