Delhi
गुरुग्राम में अतिक्रमण पर ऐक्शन, छह अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर; भारी पुलिस फोर्स रही तैनात
गुरुग्राम में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने बहरामपुर-कादरपुर में में अवैध रूप से पनप रही छह कॉलोनियों में बुधवार दोपहर को बुलडोजर चलाया। ये नई कॉलोनियां करीब 20 एकड़ जमीन पर विकसित हो रही थीं। तोड़फोड़ के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।
गुरुग्राम में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने बहरामपुर-कादरपुर में में अवैध रूप से पनप रही छह कॉलोनियों में बुधवार दोपहर को बुलडोजर चलाया। ये नई कॉलोनियां करीब 20 एकड़ जमीन पर विकसित हो रही थीं। तोड़फोड़ के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था, जिसके चलते किसी ने विरोध सामने नहीं किया। डीटीपीई कार्यालय की तरफ से जमीन मालिकों, भूमाफियाओं की पहचान करने के पश्चात उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही साथ इन कॉलोनियों में खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए तहसीलदार को पत्र लिखा जाएगा।
तोड़फोड़ में आए खर्च को जमीन मालिकों से वसूल किया जाएगा। बुधवार दोपहर को नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई मनीष यादव के नेतृत्व में तोड़फोड़ दस्ता पहले गांव बहरामपुर में पहुंचा। इस गांव में करीब 16 एकड़ में चार कॉलोनियां काटी जा रही थीं। डीटीपीई का आदेश मिलने के बाद इन कॉलोनियों में बुलडोजर चलना शुरू हो गया। बुलडोजर ने 73 चारदीवारी को मलबे में मिला दिया। इसके बाद तोड़फोड़ दस्ता गांव कादरपुर में पहुंच गया। चार एकड़ में इस गांव में दो कॉलोनियां काटी जा रही थीं। सड़क का निर्माण भी किया जा चुका था।
शीशपाल विहार रोड पर चला बुलडोजर
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने बुधवार को शीशपाल विहार रोड पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान हरित क्षेत्र में अवैध रूप से बने 10 क्योसक और छह रेहड़ियों को बुलडोजर से तोड़ दिया। डीटीपीई आरएस बाठ ने तीन बुलडोजर के साथ तोड़फोड़ की। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा सड़क पर खड़ी 10 कारों का चालान किया। आठ कारों को जब्त कर लिया।
ग्वाल पहाड़ी में अवैध मकान की सील तोड़ी
गांव ग्वाल पहाड़ी में नगर निगम द्वारा एक अवैध भवन में तोड़फोड़ कर उसको सील कर दिया था। सील करने के बाद मकान मालिक ने 19 अक्तूबर को निगम द्वारा की गई सील को तोड़ दिया और उस मकान की मरम्मत आदि का काम शुरू कर दिया। इसको लेकर निगम के समाधान शिविर में शिकायतकर्ता राहुल तंवर ने निगम अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।
सेक्टर-17 और 22 से अतिक्रमण हटवाया
शहर की सड़क, फुटपाथ व बाजार क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आशीष सिंगला के नेतृत्व में गठित एनफोर्समेंट टीमें प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों अतिक्रमण हटा रही हैं। एनफोर्समेंट टीमों ने सेक्टर-17 मार्केट सहित सेक्टर-22 रोड व आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाया।