Uttarakhand
Breaking News उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही,कई मकान बहे, रेस्क्यू जारी!

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जनपद से आज सुबह बड़ी खबर सामने आई है। जिले के खीर गंगा गाड़ क्षेत्र में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है। सबसे ज्यादा नुकसान धराली क्षेत्र में हुआ है, जहां कई भवनों के बहने की सूचना मिली है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने राहत एवं बचाव दल को मौके के लिए रवाना कर दिया है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें स्थिति का आकलन कर रही हैं और प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
फिलहाल जान-माल के नुकसान का सटीक आकलन किया जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।