Delhi
5 करोड़ के पर्दे, 64 लाख की TV; केजरीवाल वाले बंगले पर BJP के दावे, कहा- टॉयलेट सीट गायब
एक बार फिर बीजेपी ने PWD की लिस्ट का हवाला देकर केजरीवाल के घर मिले कीमती सामान की जानकारी दी है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बंगले को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। बीजेपी यहां हुए रेनोवेशन का मुद्दा उठाकर केजरीवाल को घेरने की कोशिश कर रही है। एक बार फिर बीजेपी ने PWD की लिस्ट का हवाला देकर केजरीवाल वाले बंगले में मिले कीमती सामान जिक्र कर उन पर हमला बोला है।
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा का दावा है कि उनके घर पर 5 करोड़ के पर्दे लगे हैं। इसके अलावा 64 लाख की वॉइस कंट्रोल टीवी भी है। बीजेपी ने टोटो टॉयलट सीट का जिक्र भी किया है जो पूरी तरह टेक्नोलोजी से लेस है। बीजेपी का दावा है कि यह टॉयलेट के बंगले के 7 कमरो में लगा था जिसकी कीमत 10-12 लाख रुपए थी जो अब बंगले से गायब है।
केजरीवाल के बंगले में कौन-कौन सी चीजें?
संबित पात्रा ने तंज कसते हुए कहा, बड़े-बड़े राजा महाराजओं के पास भी ऐसी चीजें नहीं होंगी जैसी इस बंगले में हैं। उन्होंने दावा किया कि इमसे मोटर एंड ट्रैक ऑपरेटेड पर्दे हैं। 65 इंच की वॉइस कंट्रोल टीवी भी है जो 64 लाख रुपए की है। इसके अलावा 4.5 लाख के स्पीकर, 4 लाख रुपए की प्रीमियम मसाज चेयर, 20 लाख रुपए की लाइटिंग, 22 लाख रुपए का हॉट वाटर जेनरेटर और 10 लाख रुपए का रिक लाइनर सोफा भी PWD की इन्वेंटरी लिस्ट में शामिल है।
‘टोटो स्मार्ट टॉयलेट गायब
इसके बाद संबित पात्रा ने टोटो स्मार्ट टॉयलट के बारे में भी जानकारी दी जिसमें हर तरह की सुविधा है।उनका दावा है कि यह टॉयलेट बंगले के 7 कमरों में लगा था और एक टॉयलेट की कीमत 10-12 लाख रुपए है। बीजेपी का कहना है कि यह टॉयलेट बंगले से गायब हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इसमें ऑटोमैटिक ओपन क्लोज सीट, हीटेड सीट और ऑटोमैटिक फ्लशिंग जैसी कई सुविधाएं थी। संबित पात्र ने कहा कि केजरीवाल के बंगले में करोड़ो रुपए खर्च किए गए हैं और अब पता चल रहा है कि आप यह कमोड लेकर चले गए हैं।
बता दें, अरविंद केजरीवाल ने इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला खाली कर दिया था। इस बंगले को आवंटित करने वाले दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने भाजपा द्वारा शेयर की गयी सामान की सूची पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
आतिशी ने क्या था दिया था जवाब?
यह बंगला केजरीवाल के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभालने वाली आतिशी को आवंटित किया गया है जिन्हें अभी तक इसका कब्जा नहीं मिला है। आतिशी ने भाजपा के आरोपों पर जवाब देते हुए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भाजपा यह मकान रख सकती है और अपने किसी भी नेता को इसे आवंटित कर सकती है। हम मकान, बंगले या कार की परवाह नहीं करते। हम दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे, चाहे हमें सड़क से काम करना पड़े।’’
वहीं, भाजपा के आईटी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित मालवीय ने एक्स पर लिस्ट करते हुए कहा था, यहां अरविंद केजरीवाल के ‘शीशमहल’ में लगे बिजली के उपकरणों और गैजेट की सूची दी गई है लेकिन एक चौंकाने वाली बात है। हीटेड सीट, बिना तार वाला रिमोट संचालित ‘डिओडोराइजर’ (दुर्गंधनाशक) और स्वचालित ‘फ्लश’ जैसी सुविधाओं के साथ पूरी तरह से स्वचालित, सेंसर वाली ‘टोटो’ स्मार्ट टॉयलेट सीट… गायब हो गई हैं।
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री के आवास में आधुनिक सुविधाएं होनी चाहिए लेकिन आराम की आड़ में फिजूलखर्ची पर जनता का पैसा बर्बाद करना निंदनीय है।
भाषा से इनपुट