Uttarakhand
BJP पैनल में 10 और नाम मांगे, कांग्रेस की लिस्ट में कितने नेता शामिल?, उत्तराखंड न्यूज़
केदारनाथ उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने पैनल में भले ही छह दावेदारों के नाम शामिल किए हैं, लेकिन टिकट के लिए पार्टी का शीर्ष नेतृत्व 16 नामों पर विचार कर रहा है। केदारनाथ उपचुनाव में टिकट पर निर्णय लेने से पहले पार्टी हर समीकरण पर विचार कर रही है।
इसी के तहत पैनल भेजे जाने के बाद भी कई अन्य नामों पर विचार किया जा रहा है। चुनाव तैयारियों में जुटे भाजपा सूत्रों ने बताया कि पैनल में भेजे गए छह नामों के अलावा 10 अन्य नामों पर भी जानकारी मांगी गई है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार संगठन की ओर से अभी तक जिन छह नामों का पैनल तैयार किया गया है, उनमें आशा नौटियाल, ऐश्वर्या रावत, कुलदीप रावत, कुलदीप आजाद नेगी, चंडी प्रसाद भट्ट, कर्नल अजय कोठियाल के नाम शामिल हैं।
इसके बाद पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत, पूर्व सीडीएस बिपिन रावत की बेटी कीर्तिका और तारिणी, दिनेश बगवाड़ी, शकुंतला जगवाण सहित कई नामों को लेकर फीडबैक मांगा है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि टिकट के दावेदार सभी नेताओं को अपडेट दिया गया है।
यह भी बताया जा रहा है कि जिसे इस समय टिकट दिया जाएगा, उसे 2027 के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा। भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि प्रत्याशी चयन के लिए पार्टी हाईकमान ने पैनल के साथ ही कई अन्य नामों को लेकर भी फीडबैक मांगा है।
कांग्रेस के पैनल में भी दो भाजपा नेताओं के नाम
केदारनाथ उपचुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए भाजपा की ओर से तैयार किए गए छह नामों के पैनल में शामिल दो नाम कांग्रेस के पैनल में भी शामिल बताए जा रहे हैं। राजनीतिक सूत्रों के अनुसार भाजपा संगठन में इस वजह से बेचैन हुई है।
हालांकि पार्टी नेता आधिकारिक रूप से इस संदर्भ में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं। विदित है कि भाजपा के पैनल में शामिल पार्टी के नेता काफी समय से खुले तौर पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं और उनके इस अंदाज से अंदरखाने भाजपा भी असहज है।
हालांकि पार्टी नेताओं का कहना है कि दावेदारों के पार्टी के बैनर तले मतदाताओं के बीच जाने में कुछ गलत नहीं है। टिकट फाइनल होने के बाद सभी एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने में जुट जाएंगे।