दिल्ली पुलिस -दिल्ली पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली और हरियाणा समेत पूरे NCR में गैंगस्टर्स के 25 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। सुबह से छापेमारी और सर्च ऑपरेशन जारी है। 25 टीमों ने मिलकर गैंगस्टर्स और उनके गुर्गों के ठिकानों पर छापा मारा है।
दिल्ली और हरियाणा समेत पूरे NCR में गैंगस्टर्स व उनके गुर्गों के 25 ठिकानों पर दिल्ली पुलिस ने सुबह से छापेमारी शुरू की। 25 टीमों के साथ 380 पुलिसकर्मियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया है।
जानकारी के लिए बता दें कि कई लग्जरी कार जैसे मर्सडीज, ऑडी कार बरामद हुई है। वहीं भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। पुलिस रेड के दौरान कुछ महंगी लग्जरी घड़ियां और 40 लाख से ज्यादा कैश भी बरामद हुआ है। पुलिस को रेड के दौरान कुछ हथियार भी मिले हैं।