Uttar Pradesh
महाकुंभ में किन्नर अखाड़े का बड़ा एक्शन, ममता कुलकर्णी और लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को किया गया अखाड़े से बाहर…
प्रयागराज – प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान किन्नर अखाड़े में बड़ा बदलाव हुआ है। किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटा दिया है और उन्हें अखाड़े से बाहर कर दिया है। इसके साथ ही लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी आचार्य महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया और उन्हें भी अखाड़े से बाहर कर दिया गया। ऋषि अजय दास ने बताया कि जल्द ही किन्नर अखाड़े को नया आचार्य महामंडलेश्वर मिलेगा और अखाड़े का पुनर्गठन किया जाएगा।
कुछ दिन पहले, ममता कुलकर्णी ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान संन्यास का ऐलान किया था। संन्यास लेने के बाद, ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर के रूप में नियुक्त किया गया था, लेकिन अब उन्हें पद से हटा दिया गया है।
ममता कुलकर्णी के बारे में बात करते हुए, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका भारत छोड़ने का कारण आध्यात्म था। 1996 में उन्होंने अध्यात्म की दिशा में कदम बढ़ाया और गुरु गगन गिरि महाराज से मिलने के बाद उनकी तपस्या की शुरुआत हुई। उन्होंने यह भी कहा था कि वे साल 2000 से 2012 तक दुबई में रही थीं, जहां उन्होंने ब्रह्मचर्य का पालन किया और बॉलीवुड से पूरी तरह से अलविदा ले लिया था।
#PrayagrajKumbh #KinnarAkhaada #MamataKulkarni #SpiritualJourney #Mahakumbh2025 #NewChangesInAkhaada #SpiritualReformation #RishiAjayDas