Madhya Pradesh

MP के डिप्टी CM का चहेता गोरखधंधा चला रहा, कांग्रेस का बड़ा आरोप; मांगा इस्तीफा

Published

on


Share

हमें फॉलो करें

विपक्षी पार्टी ने देवरा के इस्तीफे की मांग करते हुए आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री के संबंध हाल ही में गुजरात पुलिस और मध्यप्रदेश में एनसीबी द्वारा भंडाफोड़ किये गये गिरोह के सरगना से हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, भोपाल, भाषाFri, 11 Oct 2024 04:20 PM
Share

कांग्रेस ने भोपाल के बाहरी इलाके में स्थित एक फैक्टरी से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद होने के कुछ दिनों बाद शुक्रवार को आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का एक करीबी सहयोगी राज्य में ड्रग्स के व्यापार में शामिल है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘चुप्पी’ पर भी सवाल उठाया। विपक्षी पार्टी ने देवड़ा के इस्तीफे की मांग करते हुए आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री के संबंध हाल ही में गुजरात पुलिस और मध्यप्रदेश में एनसीबी द्वारा भंडाफोड़ किये गये गिरोह के सरगना से हैं।

कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के प्रमुख जितेंद्र पटवारी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरियां न देकर ‘हर साल दो करोड़ नशे के आदी पैदा किए’। पटवारी ने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भोपाल में जिस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है उसके तार कई राज्यों से जुड़े थे और मोदी सरकार इसके लिए पूरी तरह से जवाबदेह है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने संसद में एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें जिक्र किया गया था कि देश में करीब 40 करोड़ लोगों ने ड्रग्स का सेवन किया।

उन्होंने दावा किया कि देश में नशे के आदी लोगों की संख्या हर साल करीब 2.10 करोड़ की दर से बढ़ रही है। पटवारी ने कहा कि स्थिति यह है कि भाजपा के नेता और कार्यकर्ता भी इस बात से चिंतित हैं कि उनके बच्चे नशे के आदी हो गए हैं। पटवारी ने कहा, “आज ड्रग्स का कारोबार पूरे देश में फैल रहा है और ऐसे में मोदी सरकार क्या कदम उठा रही है? मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री का एक चहेता प्रदेश में ड्रग्स का गोरखधंधा चला रहा है तो मुख्यमंत्री मोहन यादव चुप क्यों हैं?” उन्होंने कहा कि भाजपा ने यह कहते हुए खोखला बचाव किया कि सिर्फ इसलिए कि देवड़ा की सरगना के साथ कुछ तस्वीरें हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वे करीबी थे।

पटवारी ने कहा कि यह सिर्फ एक-दो या तीन तस्वीरों की बात नहीं बल्कि सरगना की उपमुख्यमंत्री के साथ कम से कम 500 तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर हैं, जो महज संयोग नहीं हो सकता। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने पूछा कि जब यह बात साबित हो चुकी है कि सरगना उनके (देवरा) सबसे करीबी लोगों में से एक है तो भाजपा उपमुख्यमंत्री को क्यों बचा रही है? उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। पटवारी ने कहा कि ऐसा न करने से भाजपा और केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठेंगे।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया उपाध्यक्ष अभय दुबे ने कहा कि मऊगंज से भाजपा विधायक ने रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र में मादक पदार्थ के बढ़ते कारोबार को रोकने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि आज स्थिति यह है कि भोपाल सहित मध्यप्रदेश के हर कोने में बड़ी आसानी से मादक पदार्थ उपलब्ध हैं। अधिकारियों ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बाहरी इलाके में स्थित एक फैक्टरी से 1,814 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन (एमडी) गोलियां और उसका कच्चा माल जब्त किया था। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद कांग्रेस नेताओं की यह टिप्पणी आई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version