Connect with us

Punjab

Bhagwant Mann appeal to Haryana government do not lathi charge our farmers

Published

on

Bhagwant Mann appeal to Haryana government do not lathi charge our farmers

ऐप पर पढ़ें

पंजाब के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मान ने हरियाणा सरकार से किसानों पर लाठीचार्ज ने करने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘मेरी अपील है कि हरियाणा सरकार पंजाब के किसानों पर लाठीचार्ज न करें और उन पर आंसू गैस के गोले व पानी की बौछार न करें।’ मान ने कहा कि आज पुलिस कार्रवाई में कई किसान घायल हुए हैं जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सभी अस्पतालों से घायल किसानों को बिना देरी मदद और इलाज मुहैया करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है। 

मुख्यमंत्री मान ने हरियाणा की सीमा के पास के सभी अस्पतालों को तैयार रहने और घायल किसानों की जल्द से जल्द मदद करने का आदेश दिया है। सीएम मान ने सभी अस्पतालों के डाक्टरों और कर्मचारियों को ऑन कॉल रहने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने हरियाणा की सीमाओं पर तैनात एम्बुलैंस की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया है। वहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी का भी किसान आंदोलन पर बयान आया। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे किसानों पर हरियाणा सरकार की ओर से बड़ी संख्या में आंसू गैस के गोले छोड़ना और पुलिस बल का प्रयोग करना अन्याय खिलाफ है। इस पर केंद्र सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए।

‘किसानों की मांगों को नजरअंदाज न करे सरकार’

एडवोकेट धामी ने कहा कि कृषि देश की रीढ़ है और किसानों की मांगों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने किसानों को रोकने के लिए पुलिस बल के प्रयोग की निंदा की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी जायज मांगों के लिए शांतिपूर्वक प्रदर्शन करना हर किसी का अधिकार है, इसलिए सरकार को किसानों की समस्याओं का तुरंत समाधान करना चाहिए, न कि उन्हें प्रताड़ित करके मामले को और उलझाना चाहिए। एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा कि देश के किसान लंबे समय से अपने मामलों को लेकर संघर्ष की राह पर हैं, लेकिन सरकारें उदासीनता बरत रही हैं। भारत के किसानों को न केवल देश का बल्कि पूरी दुनिया का अन्नदाता कहा जाता है। अगर ये किसान आज संघर्ष की राह पर हैं तो अब सरकारों के लिए सोचने का समय आ गया है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement