Uttarakhand

assembly session called soon to implement uniform civil code ucc law in uttarakhand cm pushkar singh dhami

Published

on

ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कानून को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम धामी ने अपने संदेश में कहा कि राज्य में यूसीसी कानून लागू करने के लिए जल्द ही राज्य विधानसभा सत्र बुलाया जाएगा।

सीएम धामी ने कहा, ‘समान नागरिक संहिता के लिए बनी 5 सदस्यीय कमेटी ने ड्राफ्ट पूरा कर लिया है। ड्राफ्ट मिलते ही विधानसभा का सत्र बुलाया जाएगा और पूरे उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून लागू किया जाएगा।’

अपने संदेश में सीएम धामी ने स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं और राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया। उन्होंने कहा, ‘गणतंत्र दिवस हमारे संविधान के निर्माण का पर्व है। हमारा यह अद्वितीय संविधान हमारे राष्ट्र का निरंतर मार्गदर्शन करता रहा है।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘गणतंत्र दिवस हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की भी याद दिलाता है। यह अवसर हमें स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने और राष्ट्र के लिए उनके लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध होने का संकल्प लेने की भी प्रेरणा देता है। संविधान के तहत यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के बुनियादी लोकतांत्रिक आदर्शों के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहें।’

सीएम धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार उत्तराखंड को 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए हर क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है। राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं।’

सीएम धामी ने कहा, ‘राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया है। राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना शुरू की गई है।’ मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का भी आह्वान किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version