Connect with us

Delhi

पूरे देश में गैंगस्टर राज…; बाबा सिद्दीकी की मौत पर भड़के अरविंद केजरीवाल

Published

on

पूरे देश में गैंगस्टर राज…; बाबा सिद्दीकी की मौत पर भड़के अरविंद केजरीवाल


बाबा सिद्दीकी को उनके बेटे के ऑफिस के बाहर गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड से हर कोई सदमे में है। वहीं नेता कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 06:19 AM
share Share

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या से हर कोई सदमे में हैं। बाबा सिद्दीकी को मुंबई में बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर तीन लोगों ने गोली मार दी थी। उन्हें घायल अवस्था में रात साढ़े नौ बजे लीलावती अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जहां उन्हें रात 11.27 पर मृत घोषित कर दिया गया।

इस हत्याकांड पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट)के नेता एवं राज्य के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की मुंबई में जिस प्रकार सरेआम हत्या कर दी गई, उससे ना केवल महाराष्ट्र बल्कि देशभर के लोग खौफजदा हैं। ये लोग पूरे देश में गैंगस्टर राज लाना चाहते हैं

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, मुम्बई में सरेआम NCP नेता की गोली मारकर हत्या की इस वारदात से ना केवल महाराष्ट्र बल्कि देशभर के लोग खौफजदा हैं। दिल्ली में भी कमोबेश यही माहौल बना दिया है इन्होंने। ये लोग पूरे देश में गैंगस्टर राज लाना चाहते हैं। जनता को अब इनके खिलाफ खड़ा होना ही पड़ेगा।

6 राउंड चली गोलियां

मुंबई क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुल 6 राउंड गोलियां चली थी जिसमें से 3 गोली बाबा सिद्दीकी को लगी। तीसरे आरोपी की भी पहचान कर ली गई है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वहीं लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने बताया, सिद्दीकी को शनिवार रात गोली लगने के बाद जब लीलावती अस्पताल लाया गया, तब वह बेहोश थे। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की करीब दो घंटे तक कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। यह पूछे जाने पर कि क्या बाबा सिद्दीकी की मौत अस्पताल लाये जाने से पहले ही हो गई थी, डॉक्टरों में से एक ने कहा, “यह संभव है। जब उन्हें लाया गया तो उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। वह बेहोश थे। हमने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन शनिवार रात 11.27 बजे सिद्दीकी को मृत घोषित कर दिया गया।”



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement