Uttar Pradesh

मासूम छात्रा और शिक्षिका की मौत, 13 बच्चे घायल

Published

on



उत्तर प्रदेश,अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। हसनपुर-गजरौला मार्ग पर मनौटा पुल के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की वैन को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक मासूम छात्रा और एक शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 13 बच्चे और दो स्टाफ सदस्य घायल हो गए हैं।

स्कूल वैन हसनपुर के मोहल्ला कायस्थान निवासी 6 वर्षीय अनाया को ले जा रही थी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। शिक्षिका निशा (30) ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। बच्चे सहमे हुए ज़मीन पर बैठे थे, कुछ खून से लथपथ थे तो कुछ अपने साथियों को देख रोने लगे।

हादसे की दिल को झकझोर देने वाली तस्वीरें: सड़क पर बिखरे टिफन, टूटे बैग, लुढ़की पानी की बोतलें और बिखरी सब्जियां, मानो हादसे की भयावहता को बयां कर रही थीं। एक बच्चा जो खून से लथपथ था, ज़मीन पर लेटा बस यही पूछ रहा था — “मैम कहां हैं?”

हादसा सुबह करीब 7:20 बजे हुआ, जब वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। तेज रफ्तार पिकअप की जोरदार टक्कर ने वैन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घायलों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद अमरोहा रेफर किया गया, जिनमें से चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सीओ दीप कुमार पंत और एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी ने मौके पर पहुंचकर जांच की और घटना की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यह हादसा न केवल दो परिवारों की दुनिया उजाड़ गया, बल्कि एक बार फिर से सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर गया है।

यह भी पढ़े…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version