Madhya Pradesh

बिजनेसमैन की बेटी बनेगी शिवराज की बहू, बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई तय; कृषि मंत्री ने खुद दी जानकारी

Published

on


Share

हमें फॉलो करें

Shivraj Son Engagement: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर में जल्द शहनाई गूंजने वाली है। उनके बड़े बेटे कार्तिकेय की बिजनेसमैन की बेटी अमानत बंसल संग सगाई तय हो गई है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, भोपालTue, 17 Sep 2024 12:31 AM
Share

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर में जल्द शहनाई गूंजने वाली है। उनके बड़े बेटे कार्तिकेय की बिजनेसमैन की बेटी अमानत बंसल संग सगाई तय हो गई है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। उन्होंने बताया की एक पिता के तौर पर उनके लिए यह खुशी का मौका है। उन्होंने लोगों से बच्चों के भावी जीवन के लिए आशीर्वाद भी मांगा। बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के छोटे बेटे कुणाल की मईमें सगाई हो चुकी है।

शिवराज ने लिखा, ‘एक पिता के रूप में आज मेरे लिए बहुत खुशी का अवसर है। मैं, मेरी धर्मपत्नी साधना और पूरे परिवार को आप सभी से यह शुभ समाचार साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई श्री अनुपम बंसल जी और श्रीमती रुचिता बंसल जी की सुपुत्री अमानत बंसल से तय हुई है। 17 अक्टूबर को कार्तिकेय और अमानत की सगाई की रस्म होगी। बच्चों को भावी जीवन के लिए आप सभी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देकर दोनों परिवारों को अनुगृहीत करें।’

कौन हैं अमानत बसंल

शिवराज की होने वाली बड़ी बहू अमानत बसंल देश के जाने-माने बिजनेसमैन की बेटी हैं। उन्होंने विदेश से पढ़ाई की है। उनके पिता अनुपम बसंल लिबर्टी शूज के एग्जीक्यूटिक डायरेक्टर हैं। वहीं मां रुचिता बसंल कन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं। अमानत ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजिकल रिसर्ट में एमएससी की है।

कौन हैं छोटी बहू

रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवराज के छोटे बेटे कुणाल की सगाई भोपाल के मशहूर डॉक्टर इंद्रमल जैन के बेटे संदीप जैन की बेटी से हुई है। कुणाल और संदीप जैन की बेटी अमेरिका में साथ पढ़ाई करते थे। इस दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी और परिवार की मर्जी से मई में दोनों की सगाई हो गई। कुणाल राजनीति से दूर हैं और परिवार की खेती-बाड़ी एवं डेयरी के बिजनेस को संभालते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version