Rajasthan
पहले की हत्या, फिर ड्रम में छिपाई लाश… सबूत मिटाने के लिए डाला नमक, दिल दहला देगी यह खौफनाक साजिश!

Alwar Murder News: अलवर जिले के खैरथल-तिजारा इलाके स्थित आदर्श कॉलोनी में नीले ड्रम में युवक का शव मिलने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. मृतक, हंसराज हाल ही में किराए के मकान में मजदूरी के लिए परिवार समेत आए थे. यह शव कई दिनों पुराना था, जिस पर नमक डालकर तेज़ी से गलाने का प्रयास किया गया था, और गला रेतकर हत्या की गई थी. हत्या की साज़िश में उसकी पत्नी और मकान मालिक के बेटे की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने व्यापक छानबीन शुरू कर दी है
राजस्थान के अलवर जिले के खैरथल-तिजारा इलाके की आदर्श कॉलोनी में नीले ड्रम से युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। यह मामला मेरठ के चर्चित ड्रम कांड की याद दिला रहा है, जिसमें पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर शव ड्रम में छिपा दिया था।
मृतक की पहचान हंसराज उर्फ सूरज (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और करीब डेढ़ महीने पहले परिवार के साथ मजदूरी करने अलवर आया था। शव पर नमक डाला गया था ताकि वह जल्दी सड़-गल जाए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला रेतकर हत्या की पुष्टि हुई है।
कैसे खुला राज?
17 अगस्त को मकान मालिक की बुजुर्ग पत्नी मिथलेश देवी छत पर गईं, जहां रखे नीले ड्रम से तेज बदबू आने लगी। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब ड्रम खोला तो अंदर कपड़ों के नीचे हंसराज का शव मिला।
हत्या के बाद फरार हुई पत्नी और मकान मालिक का बेटा
हत्या के बाद मृतक की पत्नी, उसके तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा जितेंद्र घर से गायब हो गए। पुलिस को शक है कि पत्नी और जितेंद्र के बीच अवैध संबंध थे और यही हत्या की मुख्य वजह बनी।
पुलिस जांच में क्या निकला?
-
डीएसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें संदिग्धों को ड्रम ले जाते देखा गया।
-
एफएसएल टीम ने सैंपल लेकर डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिए।
-
पुलिस ने पत्नी और जितेंद्र की तलाश में यूपी बॉर्डर तक सघन चेकिंग शुरू की है।
-
संदिग्धों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है, जल्द गिरफ्तारी की संभावना है।
पुलिस का बयान
अलवर एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह संगीन मामला है और हर एंगल से जांच जारी है। उन्होंने जनता से अपील की कि अगर किसी के पास कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस से साझा करें।