Uttar Pradesh

यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे 20 साल के युवक की मौत, दौड़ते हुए गिरा, निकला दम

Published

on


Share

हमें फॉलो करें

आगरा में यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे 20 साल के युवक की मौत हो गई। ट्रेनिंग के दौरान वो दौड़ा और फिर घर लौटने लगा। घर जाते समय लड़का गिरा और उसकी मौत हो गई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, आगराWed, 25 Sep 2024 06:20 AM
Share

आगरा के गांव गुर्जरपुरा निवासी 12वीं का छात्र मंगलवार सुबह दौड़ लगाते समय अचानक गश खाकर गिर गया। साथ दौड़ लगा रहे छात्रों की सूचना पर पहुंच छात्र के परिजन उसे लेकर सीकरी सीएचसी पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत की सूचना पर उसके घर में कोहराम मच गया। परिवार को शव जल्द सौंपा जाएगा। परिवार के साथ गांव में सभी को लड़की की मौत की खबर सुनकर सदमा लगा।

बताया गया कि ग्राम प्रधान रामवीर सिंह कुशवाहा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव गुर्जरपुरा निवासी 12वीं का छात्र ऋषि कुशवाहा (20) पुत्र सुरेश चंद्र कुशवाहा पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। सुबह दौड़ लगाने के बाद ऋषि अपने घर लौट रहा था तभी अचानक रास्ते में गश खाकर गिर पड़ा। साथ गए छात्र गंगा सिंह और नितेश कुछ समझ पाते वह अचेत हो गया। साथी छात्रों ने ऋषि के परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे लेकर फतेहपुर सीकरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।

ये भी पढ़े:एसडीएम-तहसीलदार पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश, माफिया और गुर्गों की दुस्साहस

स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीयूष अग्रवाल ने बताया के छात्र की अस्पताल लाने से पूर्व ही मृत्यु हो चुकी है। छात्र की मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। उसके दुलारा स्थित विमला देवी इंटर कॉलेज में भी अवकाश घोषित कर उसको श्रद्धांजलिदीगई। पुलिस को भी इसकी सूचना मिली। पुलिस का कहना है कि डॉक्टरों से बात की जा रही है। डॉक्टरों को दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत होने की संभावना लग रही है। हालांकि परिवार का कहना है कि उसे पहले से किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version