Uttar Pradesh

एडिशनल एसपी बोल रहा हूं…बेटे को बचाना है तो 15 लाख रुपए दो वरना जेल भेज दूंगा

Published

on


Share

हमें फॉलो करें

राजधानी लखनऊ में एक आरोपी के पिता को कथित एडिशनल एसपी ने फोन कर 15 लाख रुपए मांगे। फोन पर कहा कि एडिशनल एसपी बोल रहा हूं…बेटे को बचाना है तो 15 लाख रुपए दो वरना जेल भेज दूंगा। इस मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है।

Deep Pandey हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 05:55 AM
Share

लखनऊ में मोहनलालगंज कोतवाली में हॉस्पिटल की वार्ड अटेंडेंट ने दो लोगों पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में सुलह कराने के लिए एक आरोपी के पिता को कथित एडिशनल एसपी ने फोन कर 15 लाख रुपए मांगे। बताया गया है कि फोन आया कि एडिशनल एसपी बोल रहा हूं। बेटे को बचाना है तो 15 लाख रुपए दो वरना जेल भेज दूंगा। ब्लैकमेलिंग के लिए फोन आने पर आरोपी के पिता ने कॉल रिकार्ड करते हुए मोहनलालगंज पुलिस को सूचना दी। मंगलवार को ऑडियो क्लिप वायरल हुई। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। हिन्दुस्तान वायरल ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है।

नगराम निवासी छोटेलाल ने बताया कि आठ सितंबर को बेटा दीपक दोस्त गोल्ड़ी के साथ निकला था। इस बीच हॉस्पिटल की वार्ड अटेंडेंट से मुलाकात हुई। तीनो लोंग पीजीआई स्थित एक होटल गए थे। बाद में युवती ने दीपक और गोल्डी पर आरोप लगाया कि होटल में दोनों ने छेड़छाड़ की थी। 11 सितंबर को मुकदमा दर्ज हुआ। छोटेलाल ने बताया कि रिपोर्ट लिखे जाने के बाद से ही उनके पास फोन आने लगे। कॉल करने वाले ने एडिशनल एसपी के तौर पर परिचय देते हुए एक दिन में 15 लाख रुपयों की व्यवस्था करने को कहा। ऐसा नहीं करने पर दीपक और गोल्डी को जेल भेजने की धमकी दी।

अरे…हम रुपये थोड़ी रखेंगे, युवती को देने हैं

बेटे को गिरफ्तारी से बचाने के लिए छोटेलाल कथित एडिशनल एसपी से मिन्नत करने लगे। शुरुआत में 20 लाख रुपये मांगे गए थे। कई बार कहने पर 15 लाख में बात तय हुई। आरोपी ने छोटेलाल से कहा हम लोग पुलिस वाले है। बार-बार मोलभाव नहीं करते। वैसे भी 15 लाख रुपये युवती को ही देने हैं। वह इससे कम पर मानेगी नहीं।

कॉल रिकार्डिंग सामने आने पर मुकदमा

इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि छोटेलाल ने एक ऑडियो क्लिप सुनाई। जिसमें एक व्यक्ति पुलिस अधिकारी होने का दावा कर रुपयों की मांग कर रहा है। उन्होंने बताया कि कॉल बिजनौर निवासी कुलदीप यादव ने की थी। आरोपी के खिलाफ फिरौती मांगने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

युवती की भूमिका की होगी जांच

छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराने वाले युवती होटल में युवकों के साथ जाते हुए नजर आई थी। पूर्व में दर्ज हुए मुकदमे की जांच में यह बात सामने आई। अब मुकदमे में आरोपियों को धमका कर रुपये वसूले जाने की बात सामने आई है। ऐसे में धमकी देकर फिरौती मांगने वाले और युवती के बीच संबंधों की भी जांच पुलिस करेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version