Rajasthan

मिथुन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने पर बोलीं हेमा मालिनी- धर्मेंद्र को भी दिया जाए

Published

on


Share

हमें फॉलो करें

सिनेमा जगत की दिग्गज कलाकार और मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी गुरुवार को कोटा पहुंची। यहां उन्होंने दशहरा मेले के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। हेमा मालिनी ने विजय श्री रंगमंच पर नृत्य नाटिका दुर्गा की प्रस्तुति भी दी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर खुलकर बात की।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, कोटाThu, 3 Oct 2024 05:34 PM
Share

सिनेमा जगत की दिग्गज कलाकार और मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी गुरुवार को कोटा पहुंची। यहां उन्होंने दशहरा मेले के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। हेमा मालिनी ने विजय श्री रंगमंच पर नृत्य नाटिका दुर्गा की प्रस्तुति भी दी। इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे।

कोटा पहुंची फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मिथुन चक्रवर्ती अच्छे कलाकार हैं। उनकी फिल्में भी काफी हिट गई हैं। मिथुन को इस बार दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिल रहा है। धर्मेंद्र भी सुपरस्टार हैं। उन्हें भी यह पुरस्कार मिलना चाहिए। धर्मेंद्र को 15 साल पहले ही यह पुरस्कार मिल जाना चाहिए था। पुरानी फिल्मों को लेकर हेमा मालिनी ने कहा कि पुरानी फिल्मों में अश्लीलता नहीं होती थी। साथ ही म्यूजिक पर भी काफी काम होता था। आज की फिल्मों में ऐसा नहीं होता है।

मंत्री बनने से किया इनकार

प्रेस वार्ता के दौरान हेमा मालिनी ने कोटा डोरिया साड़ी की भी काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि मुझे पता लगा है कि कोटा डोरिया की साड़ी काफी महंगी बिकती है। पहले तो मैं इसको समझी नहीं, लेकिन जब कोटा डोरिया की कारीगरी के बारे में पता लगा। इसके साथ ही उन्होंने मंत्री पद को लेकर कहा कि वह तीन बार मथुरा से सांसद चुनी जा चुकी हैं। वह मंत्री नहीं बनना चाहती। साथ ही चुटकी लेकर कहा कि अगर मंत्री बन जाऊंगी तो डांस कौन करेगा? और परिवार को समय कौन देगा?

हरियाणा की सियासत पर भी बोलीं

राजनीति पर पूछे गए सवाल पर हेमा मालिनी ने कहा कि हरियाणा में चुनाव होने वाले हैं। वहां पर 10 साल से बीजेपी अच्छा काम कर रही है। लोगों का दिल जीत रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अथक मेहनत से देश का नाम रोशन किया है और देश को अग्रणी श्रेणी में रखा है। यही विश्वास आगे भी बना रहेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version