Connect with us

Punjab

AAP Leader Sanjay Singh punjab visit meeting with party leaders for up coming lok sabha elections 2024

Published

on

AAP Leader Sanjay Singh punjab visit meeting with party leaders for up coming lok sabha elections 2024

ऐप पर पढ़ें

AAP Leader Sanjay Singh: तिहाड़ जेल से बाहर आते ही आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय ने लोकसभा चुनाव 2024 की कमान संभाल ली है। पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अनुपस्थिति में संजय सिंह चुनाव की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि संजय सिंह मंगलवार शाम को पंजाब में सीनियर नेताओं के साथ चुनाव पर चर्चा करेंगे। इस दौरान सीएम भगवंत मान और पार्टी के विधायक भी उपस्थित रहेंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 से ऐन पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आम आदमी पार्टी के चीफ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। वो दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद हैं। इसी आरोप में जेल की हवा खा चुके संजय सिंह अभी जमानत पर बाहर हैं। तिहाड़ जेल से बाहर आते ही संजय सिंह ने चुनाव की कमान संभाल ली है। संजय सिंह मंगलवार को पंजाब के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी के विधायकों से मुलाकात करेंगे। 

‘आप’ के एक सूत्र ने बताया, ”संजय सिंह आज पंजाब के दौरे पर जाएंगे। वह भगवंत मान के आवास पर जाएंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नी ने हाल ही में एक बच्ची को जन्म दिया है और सिंह नवजात बच्ची से भी मिलेंगे।” सूत्रों ने कहा कि सिंह और मान लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करेंगे।

गौरतलब है कि पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर एक जून को मतदान होगा।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement