Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में झुंड से अलग हुए जंगली हाथी ने बोला हमला; एक की मौत- अन्य घायल

Published

on


Share

हमें फॉलो करें

छत्तीसगढ़ में जंगली हाथी ने झुंड से अलग होने के बाद हमला लोगों पर हमला कर दिया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

Ratan Gupta पीटीआई, जशपुरThu, 26 Sep 2024 12:16 PM
Share

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला में जंगली हाथी के हमला करने की वारदात सामने आई है। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया है। जशपुर प्रभाग के वन अधिकारी जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि घटना आगडीह गांव की है। अब तक की जानकारी के मुताबिक पता चला है कि पड़ोसी राज्य झारखंड में हाथी अपने झुंड से अलग हो गया था। इसके बाद वो पड़ोसी राज्य के जशपुर में घुस गया था।

अधिकारी ने बताया कि सामने से आते दो लोगों के ऊपर जंगली हाथी ने हमला कर दिया। इसमें असित तिग्गा की मौत हो गई। वहीं उनके साथ के व्यक्ति अरविंद तिग्गा बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों को इसके बारे में पता चला तो उन लोगों ने घायल अरविंद को अस्पताल में भर्ती कराया और इसके बाद उन्हें अंबिकापुर अस्पताल में भेज दिया गया। मरने वाले व्यक्ति को 25000 रुपए की सहायता राशि देने की बात कही गई है।

अधिकारी ने बताया कि हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ा जा रहा है। राज्य में हाथी और इंसानों के बीच इस तरह के संघर्ष बहुत बढ़ गए हैं। ऐसे मामले खासतौर पर राज्य के उत्तरी भागों से सामने आ रहे हैं। बीते 10 सालों में इस तरह के मामले काफी बढ़ गए हैं।मानव-हाथी संघर्ष का सामना करने वाले जिलों में मुख्य रूप से सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बालोद और बलरामपुर शामिल हैं। वन विभाग के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में राज्य में हाथियों के हमलों में 300 से अधिक लोग मारे गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version