खटीमा: उत्तराखंड में लगातार मानव वन्यजीव संघर्ष लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कई लोग अपनी जान गँवा चुके हैं। तजा मामला खटीमा से सामने आया है। जहाँ पर बाघ ने एक बुजुर्ग पर हमला कर उसे जान से मार दिया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
खटीमा में बाघ ने बुजुर्ग पर हमला कर मार डाला
उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष के बढ़ते मामले बेहद चिंताजनक हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक जंगली जानवरों का कहर जारी है। ऐसा ही एक मामला खटीमा के दूरस्थ गांव बग्गा 54 में रविवार शाम बाघ ने एक बुजुर्ग पर हमला किया। जिसमें बुजुर्ग की मौत होइ गई, इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।
मवेशियों को चराने जंगल गया था बुजुर्ग
मृतक बुजुर्ग की पहचान बग्गा चौवन निवासी शेर सिंह कन्याल (73) के रूप में हुई है। बुजुर्ग रविवार को अपने मवेशियों को चराने के लिए जंगल में गए हुए थे। जब देर शाम तक वो घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। जिसके बाद जंगल में झाड़ियों के पास उनका शव बरामद किया गया। घटना के बाद वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया।
