Connect with us

Uttarakhand

बड़ी खबर ! अब बच्चों को राशन कार्ड सत्यापन कराना जरुरी नहीं

Published

on

बड़ी खबर ! अब बच्चों को राशन कार्ड सत्यापन कराना जरुरी नहीं





Rashan Card E-Kyc: राशन कार्ड धारकों को E-Kyc करने में आ रही दिक्कतों के बाद अब एक अहम फैसला लिया गया है। काम उम्र के बच्चों के E-Kyc को लेकर माँ-बाप काफी परेशान थे। लेकिन अब उनके लिए राहत की खबर है, कम उम्र के बच्चों को अगले साल तक E-Kyc करने में छूट दी गई है।

बच्चों को मिली राशन कार्ड सत्यापन में छूट

उत्तराखंड में इन दिनों राशन कार्ड्स का सत्यापन किया जा रहा है। जिसमें कार्ड धारक परिवार के सभी सदस्यों को E-Kyc करानी होगी। लेकिन ऐसे में पांच साल से कम उम्र के बच्चों के सत्यापन में कई तरह की तकनीकी परेशानियाँ सामने आ रही थी। जिसके बाद अब सरकार की तरफ से पांच साल से कम उम्र के बच्चों को E-Kyc में एक साल तक की छूट दिए जाने का फैसला लिया गया है। जिसके बाद उन्हें पांच से छः साल के अंदर बायो-मेट्रिक अपडेट कर e-kyc करानी होगी।

पांच साल से कम उम्र के बच्चों को E-Kyc में मिली छूट

राजधानी देहरादून में अब तक करीब 3.75 लाख राशन कार्ड जारी किए गए हैं। जिनमें राष्ट्रीय खाद्य योजना के तहत 2.19 लाख राशन कार्ड, अंत्योदय योजना के तहत 15131 और राज्य खाद्य योजना के तहत 1.41 लाख राशन कार्ड शामिल हैं। इसमें 14.73 लाख कुल यूनिट हैं। भारत सरकार के निर्देशों के आधार पर सभी यूनिटों का सत्यापन चल रहा है।

फैसले से दून में 4 लाख परिवारों को सीधी राहत

जिला पूर्ति अधिकारी के मुताबिक देहरादून में 70 हजार से अधिक यूनिट पांच साल से कम उम्र के बच्चों की हैं। ऐसे में सत्यापन के दौरान आने वाली तकनीकी समस्याओं से इन परिवारों को सीधे तौर पर राहत मिली है। इस नियम के तहत चार लाख से अधिक परिवारों को राहत मिलेगी।

दून में 9 लाख लोग करवा चुके हैं राशन कार्ड सत्यापन E-Kyc

देहरादून में राशन कार्ड सत्यापन की मुहीम ने अब गति पकड़ ली है। पहले कम लोग ही e-kyc करने पहुँच रहे थे। मगर अब दून में राशन कार्ड सत्यापन की मुहीम तेज़ हो रही है। विभागीय आंकड़ों की मानें तो अब तक देहरादून में कुल 9 लाख लोग एकीक करवा चुके हैं।

 

 

 





Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement