Dehradun: उत्तराखंड में बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड दोबारा सुर्खियों में है। प्रदेश भर में अंकिता को न्याय दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच कल बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अंकिता भंडारी के माता-पिता ने बातचीत की और बेटी के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
अंकिता भंडारी के माता-पिता ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की
बुधवार को देर शाम मुख्यमंत्री आवास पर अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी और माता सोनी देवी ने सीएम से मुलाकात की। इस दौरान वो काफी भावुक हो गए और उन्होंने सीएम से बेटी को न्याय दिलाने की बात की। मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें सांत्वना देते हुए निष्पक्ष जांच और अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
सीएम धामी ने हर संभव मदद और उनके अनुरूप जांच का भरोसा दिया
सीएम ने पीड़ित परिवार से लगभग 1 घंटे तक बातचीत की जिसमे उन्होंने अंकिता को न्याय दिलाने को लेकर पूर्ण आश्वासन दिया। गौरतलब है की मुख्यमंत्री धामी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि मामले में पीड़ित परिवार की इच्छा अनुसार ही जांच करवाएगी। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद और उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा भी दिया।
