Uttarakhand
अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीएम का बड़ा बयान, कहा- अंकिता के माता पिता से करूंगा बात…
बहुतचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में हुए ऑडियो खुलासे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पत्रकार वार्ता की जिसमें राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में सरकार ने तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया। मामले की SIT जांच करवाई और दोषियों को आजीवन सलाखों के पीछे पहुंचा।
अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीएम का बड़ा बयान
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जन-जन के द्वारा जाकर उनकी समस्याएं सुन रही है, जिसका समाधान व निस्तारण मौके पर ही किया जा रहा है। ये विपक्ष को पच नहीं रहा है इसलिए वे षड्यंत्र कर सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रही है।
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में वह खुद अंकिता भंडारी के माता-पिता से बात करेंगे, कि वो क्या चाहते हैं। उसके बाद कानून दृष्टि से अध्ययन के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
सरकार मामले की हर जांच के लिए तैयार
अंकिता भंडारी हत्याकांड पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने शायराना अंदाज में कहा कि बादल छाएंगे, धुंध हटेगी, सूरज उगेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले की हर जांच के लिए तैयार है। जिसके बाद कहा जा सकता है कि मामले की सीबीआई जांच भी हो सकती है।
