अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर इन दिनों प्रदेश में लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। जहां विपक्षी दल और त्ता पक्ष को घेरने के साथ ही सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। तो वहीं जनता भी सड़कों पर है और मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रही है।
11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का ऐलान
अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने और मामले की सीबीआई जांच की मांग के लिए विभिन्न दलों द्वारा आगामी 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का आह्वान किया है। इसके साथ ही अब अंकिता भंडारी के पिता ने भी लोगों से इस बंद को समर्थन देने की भावुक अपील की है।
अंकिता भंडारी के पिता ने की लोगों से समर्थन देने की अपील
दिवंगत अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने भी सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा की वो सभी से विन्रम आग्रह करते है की आगामी 11 जनवरी को सभी समुदाय और सभी व्यापारी भाई उत्तराखंड बंद करते हुए अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने में सहयोग करें। इसके साथ ही उन्होंने सभी से इस बंद को शांतिपूर्ण करने की भी अपील की और सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है।
