नैनीताल: जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहाँ नैनीताल से घूमकर वापस लौट रहे उत्तर प्रदेश के पर्यटकों की कार एक हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार के चलते कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए।
नैनीताल में देर रात पर्यटकों की कार खाई में गिरी
दरअसल, नैनीताल घूमने आए पर्यटकों की कार तेज रफ़्तार के चलते गहरी खाई में जा गिरी। हादसा देर रात को हनुमानगढ़ी के पास हुआ। जहाँ देर रात एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पर्यटक उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी थे जिनकी कार हनुमानगढ़ी के पास बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक समेत कार में सवार पांच लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।
तेज रफ्तार ने बनाया कार को हादसे का शिकार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार तेज़ रफ़्तार में थी जिसके बाद ये हादसा हो गया। आस-पास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद तल्लीताल पुलिस, एसडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जिसके बाद सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया।
रेलिंग को तोड़ खाई में गिरी कार
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार की रफ़्तार बहुत तेज़ थी। जिसकी चलते वो सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराने के बावजूद खाई में गिरी। हादसा हनुमागढ़ी से कुछ दूरी पारर घटित हुआ। फिलहाल सभी घायलों का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।
