देहरादून नगर निगम द्वारा आज शहर में परिवहन के लिए जा रही मृत मुर्गियों को ले जा रहे वाहन का चालान काटा गया। चेकिंग के दौरान वाहन चालक जबाव नहीं दे पाया। जिसके बाद चालानी कार्रवाई की गई।
मृत मुर्गियों की सप्लाई कर रहे वाहन का कटा चालान
नगर स्वास्थ्य अधकारी अविनाश खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया की सुबह ज़ब वो राउंड पर थे तो एक ट्रक की चेकिंग की गई। जिसमें पाया गया की वाहन में जिन्दा मुर्गियों के साथ करीब 65 मृत मुर्गियों को सप्लाई किया जा रहा था। जब इस बारे में वाहन के स्वामी से जानकारी मांगी गई तो वो कई ठोस जवाब नहीं दे पाया।
लापरवाही पर आगे भी होगी कार्रवाई
जानकारी ना दे पाने पर वाहन का चालान काटा गया। वाहन की चालानी कार्रवाई चुना भटटा पर की गई। इसके साथ ही नगर स्वास्थ्य अधकारी ने बताया कि नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार ऐसी कार्रवाई की जाती रहती है। जहां पर भी कोई लापरवाही सामने आती है तो उनके विरुद्ध वैधानिक कारवाही लगातार की जाती है और आगे भी ये जारी रहेगा।
