दिवाली से पहले वनकर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश के दुर्गम वनों में कार्यरत वनकर्मियों को धामी सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। सरकार ने दुर्गम क्षेत्रों में तैनात वन आरक्षियों, वन दारोगाओं और उप वन क्षेत्राधिकारियों को आवासीय भत्ता दिया जाएगा।
दिवाली से पहले वनकर्मियों को लिए बड़ी खुशखबरी
प्रदेश के दुर्गम वन क्षेत्रों में कार्यरत वनकर्मियों के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब प्रदेश के उन आरक्षियों, वन दारोगाओं और उप वन क्षेत्राधिकारियों को भी आवासीय भत्ता दिया जाएगा, जो वन विभाग की दूरस्थ और कठिन चौकियों पर तैनात हैं। बता दें कि ये वो क्षेत्र हैं जहां पर आवास की सुविधा नहीं होती।
वन कर्मियों की लंबे समय से थी ये मांग
बता दें कि लंबे समय से प्रदेश के वनकर्मी इसके लिए मांग कर रहे थे। आखिरकार वनकर्मियों की ये मांग पूरी होने जा रही है। आखिरकार सरकार ने ये फैसला ले ही लिया है।