Connect with us

Uttarakhand

यहां कांग्रेस ने उतारी PM मोदी और CM धामी की आरती, जानें क्यों

Published

on

यहां कांग्रेस ने उतारी PM मोदी और CM धामी की आरती, जानें क्यों





उत्तराखंड में कांग्रेस ने कुछ ऐसा किया जो कि चर्चाओं का विषय बन गया। हरिद्वार में कांग्रेस ने सड़कों पर बने गड्ढों के विरोध में प्रदर्शन करने का ऐसा तरीका अपनाया कि हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है।

कांग्रेस ने उतारी PM मोदी और CM धामी की आरती

हरिद्वार में कांग्रेस ने ने टूटी सड़कों और जगह-जगह बने गड्ढों से परेशान होकर विरोध जताने का अनोख तराकी अपनाया है। हरिद्वार में कांग्रेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधायक मदन कौशिक की आरती उतारकर विरोध जता रहे हैं।

कांग्रेस का विरोध बना चर्चाओं का विषय

कांग्रेस का ये अनोखा विरोध चर्चाओं का विषय बन गया है। पूरे शहर में लोग इसकी बातें कर रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस का ये प्रदर्शन हरिद्वार के अलग-अलग इलाकों में हो रहा है। कांग्रेस नेता अशोक शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता शहर के हर उस स्थान पर पहुंच रहे हैं जहां सड़क के हाल बदहाल हैं। कांग्रेसी बकायदा दीया-बत्ती जलाकर आरती गा रहे हैं और बीजेपी नेताओं का जयकारा लगा रहे हैं। इसके साथ ही राहगीरों को प्रसाद के तौर पर मिठाई भी दी जा रही है।

पांच इंजन की सरकार लेकिन सड़क बदहाल

प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ता अपने प्रदर्शन के जरिए ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि जब हरिद्वार में पांच इंजनों की सरकार है तो गड्ढों को क्यों भरा नहीं जा रहा है। कांग्रेस नेता अशोक शर्मा का कहना है कि हरिद्वार में सड़कों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि आए दिन लोग घायल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग गड्ढों से परेशान हैं।

भाजपा बोली ये प्रदर्शन राजनीतिक

कांग्रेस के इस प्रदर्शन को भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह राजनीतिक करार दिया है। भाजपा नेता विकास तिवारी ने कहा कि कांग्रेस को अपने कार्यकाल को देखना चाहिए, जब उन्होंने राज्य में शासन किया था, तब सड़कों की स्थिति और भी खराब थी।





Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement