देहरादून- शहर के पॉश इलाके राजपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नशे में धुत थानाध्यक्ष ने एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मार दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें थानाध्यक्ष शैंकी कुमार नशे की हालत में चलते तक नहीं पा रहे थे। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय सिंह ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
घटना का विवरण:
यह हादसा रात करीब 9:30 बजे हुआ जब राजपुर थाने के एसओ शैंकी कुमार, सादे कपड़ों में ड्यूटी के दौरान तीन वाहनों से टकरा गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें पहचान लिया और मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शैंकी कुमार कुर्सी पर बैठे हैं और नशे की हालत में चलने में भी असमर्थ हैं।
मौके से भागने की कोशिश नाकाम:
घटना के बाद शैंकी कुमार मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया। इसी दौरान ‘चीता’ लिखी बाइक पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें ले जाने का प्रयास किया, मगर लोगों ने विरोध करते हुए उन्हें रोक लिया।
एफआईआर दर्ज, विभागीय कार्रवाई शुरू:
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने पुष्टि की कि जब हादसा हुआ, तब शैंकी ऑन ड्यूटी थे। उनकी थाने से रवानगी की जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई। मेडिकल परीक्षण के बाद राजपुर थाने में ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
नया थानाध्यक्ष नियुक्त:
इस घटना के बाद कालसी के थाना प्रभारी दीपक धारीवाल को राजपुर थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।