- निवेश का लालच देकर ठगों ने व्यापारी से अलग-अलग खातों में 1.5 करोड़ रुपए मंगवा लिए l
देहरादून: राजधानी में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा घटना में देहरादून के एक फर्नीचर व्यापारी से डेढ़ करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई है। आरोप है कि साइबर ठगों ने निवेश का झांसा देकर व्यापारी को जाल में फंसा लिया। खास बात यह है कि आरोपी युवती ने पहले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दोस्ती की और उसके बाद निवेश के लिए राजी किया। व्यापारी का भरोसा जीतने के लिए ठगों ने शुरुआत में कुछ रकम वापस भी की, लेकिन बाद में व्यापारी से अलग-अलग खातों में कुल डेढ़ करोड़ रुपए मंगवा लिए।
पीड़ित सौरभ कुमार, निवासी चंद्र रोड डालनवाला ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि 7 जुलाई को एक युवती से उनकी पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुई। युवती ने खुद को निवेश और फर्नीचर के काम से जुड़ा बताया और उन्हें एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर खाता खोलने के लिए राजी किया। उसने कहा कि उनका कस्टमर सर्विस प्रतिनिधि टेलीग्राम पर संपर्क करेगा। 14 जुलाई को उन्हें फोन आया और उन्होंने ठगों के कहने पर खाता खोलकर निवेश करना शुरू किया।
शुरुआत में व्यापारी ने कोटक महिंद्रा बैंक से एक लाख रुपए निवेश किए। कुछ ही समय बाद प्लेटफॉर्म ने करीब 19 हजार रुपए का मुनाफा दिखाया और वह रकम उनके खाते में भी डाल दी गई। इससे व्यापारी का भरोसा और बढ़ गया। इसके बाद 14 जुलाई से 6 अगस्त के बीच उनसे करीब डेढ़ करोड़ रुपए अलग-अलग खातों में जमा करवाए गए। जब उन्होंने रकम निकालने की कोशिश की तो प्लेटफॉर्म ने एक बड़ी राशि और जमा करने की मांग की। युवती से संपर्क करने पर टालमटोल होने लगी, तब जाकर व्यापारी को ठगी का एहसास हुआ।
सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन खातों में पैसा भेजा गया है, उनकी जांच की जा रही है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि किसी भी तरह के लालच या फर्जी निवेश ऑफर में न फंसें। अनजान लोगों से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत साइबर क्राइम पुलिस को दें। किसी भी वित्तीय साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत 1930 नंबर पर संपर्क करें।