टनकपुर: उत्तराखंड के शिक्षक पिछले एक माह से पदोन्नति, स्थानांतरण और पुरानी पेंशन योजना सहित 34 मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। इसी क्रम में टनकपुर के राजकीय इंटर कॉलेज गेंडाखाली में कार्यरत शिक्षक रवि बगोटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से पत्र लिखकर भेजा है। रवि बगोटी राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय सदस्य और राज्य आंदोलनकारी भी हैं।
उन्होंने पत्र में बताया कि प्रदेश के अधिकांश हाई स्कूलों और इंटर कॉलेजों में प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य के पद वर्षों से खाली हैं। चंपावत जिले के किसी भी हाई स्कूल में पूर्णकालिक प्रधानाध्यापक नहीं है, जबकि अधिकांश इंटर कॉलेजों में भी यही स्थिति है। शिक्षकों की वर्षों से पदोन्नति रुकी हुई है और विभाग इन पदों पर सीधी भर्ती करना चाहता है, जिससे शिक्षकों में भारी रोष है।
राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर अब तक लगभग 500 शिक्षक अपने खून से PM को पत्र भेज चुके हैं। साथ ही, असहयोग आंदोलन के तहत शिक्षक केवल शिक्षण कार्य कर रहे हैं और सभी गैर-शैक्षणिक कार्यों से दूरी बनाए हुए हैं। शिक्षकों का कहना है कि अगर पदोन्नति नहीं हुई तो शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित होगी।