Connect with us

Uttarakhand

एक ही गांव से लापता 10 लोग, SDRF-NDRF रेस्क्यू में जुटी l

Published

on

एक ही गांव से लापता 10 लोग, SDRF-NDRF रेस्क्यू में जुटी l


चमोली: चमोली जिले के नंदानगर तहसील अंतर्गत घाट क्षेत्र में भारी बारिश और बादल फटने की वजह से बड़ा हादसा सामने आया है। क्षेत्र के कुंतरी फाली और धुरमा गांव से अब तक कुल 10 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है। वहीं 4-5 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। हालात इतने गंभीर हैं कि प्रशासन, पुलिस और राहत टीमें मौके पर पहुँचने में जूझ रही हैं।

लापता लोगों की सूची:

ग्राम कुंतरी फाली से – 8 लोग लापता:

कुंवर सिंह पुत्र बलवंत सिंह (उम्र: लगभग 42 वर्ष)

कांता देवी, पत्नी कुंवर सिंह (उम्र: 38 वर्ष)

विकास (विवरण प्रतीक्षित)

विशाल, पुत्र कुंवर सिंह

नरेन्द्र सिंह, पुत्र कुताल सिंह (उम्र: 40 वर्ष)

जगदम्बा प्रसाद, पुत्र ख्याली राम (उम्र: 70 वर्ष)

भागा देवी, पत्नी जगदम्बा प्रसाद (उम्र: 65 वर्ष)

देवेश्वरी देवी, पत्नी दिलबर सिंह (उम्र: 65 वर्ष)

ग्राम धुरमा से – 2 लोग लापता:

गुमान सिंह, पुत्र चन्द्र सिंह (उम्र: 75 वर्ष)

ममता देवी, पत्नी विक्रम सिंह (उम्र: 38 वर्ष)

राहत और बचाव कार्य तेज़

घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम नंदप्रयाग पहुंच चुकी है और NDRF की टीम गौचर से रवाना हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने बताया कि तीन 108 एम्बुलेंस और मेडिकल टीमें मौके के लिए भेज दी गई हैं।

जेसीबी मशीनें भी मलबा हटाने के लिए भेजी गई हैं।

मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ा, सड़क संपर्क भी बाधित

लगातार बारिश के चलते मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे कई जगहों पर रास्ते बंद हो गए हैं। नंदानगर नगर पंचायत के वार्ड कुंतरी लगाफाली में 6 घर पूरी तरह मलबे में दब गए हैं। दो लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन कई लोगों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

स्थानीय लोगों में भय, संपर्क टूटे

स्थानीय निवासी नंदन सिंह रावत ने बताया कि कई घर पूरी तरह दब चुके हैं और कुछ लोगों से सिर्फ फोन पर बात हो पाई, जो फिलहाल अपने घरों में फंसे हुए हैं। लेकिन बारिश और अंधेरा होने के कारण संपर्क करना मुश्किल हो रहा है।

CHAMOLI NANDANAGAR DISASTER

प्रशासन का बयान

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि नंदानगर के कुंतरी गांव में बादल फटने की पुष्टि हुई है। स्थिति बेहद गंभीर है लेकिन जनहानि को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्रशासन, पुलिस और राहत दल मौके की ओर रवाना हो चुके हैं।

CHAMOLI NANDANAGAR DISASTER

मौसम विभाग का अलर्ट सही साबित हुआ

मौसम विभाग ने पहले ही चमोली जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था, जो अब सटीक साबित होता दिख रहा है। नंदानगर क्षेत्र में भारी नुकसान की शुरुआती तस्वीरें बेहद डरावनी हैं।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement