Uttarakhand
कालसी-चकराता मार्ग पर भूस्खलन, यातायात पूरी तरह ठप l

विकासनगर: विकासनगर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जौनसार-बावर की जीवन रेखा माने जाने वाले कालसी-चकराता मोटरमार्ग पर यातायात पूरी तरह से थम गया है।
बताया जा रहा है कि चापनू मोड़ के पास पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा अचानक टूटकर सड़क पर आ गिरा। इसके चलते मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। लोग घंटों से जाम में फंसे हुए हैं।
हालात को देखते हुए लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर सड़क से मलबा हटाने में जुटी हुई है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से राहत कार्य में काफी परेशानी आ रही है।
स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि रास्ता जल्द से जल्द साफ कराया जाए, ताकि यातायात फिर से सामान्य हो सके और लोगों को राहत मिल सके।